Vitamin Deficiency
Vitamin Deficiency

इस विटामिन की कमी से फटने लगती है स्किन, इस तरह करें पूर्ति

Skin Problems : सर्दियों में कई बार स्किन फटने लगती है, लेकिन इसकी वजह हमेशा ठंड हो यह जरूरी नहीं है। जी हां, कई बार विटामिन्स की कमी के कारण भी स्किन फटने लगती है। आइए जानते हैं किस विटामिन की कमी से स्किन फटती है?

Vitamin Deficiency Causes Skin Problems: स्किन का स्वास्थ्य सीधे हमारे शरीर में मौजूद विटामिन और पोषक तत्वों से जुड़ा होता है। जब किसी विशेष विटामिन की कमी होती है, तो इसका प्रभाव हमारी त्वचा पर दिखाई देता है। स्किन के फटने, सूखने या लाल पड़ने का एक प्रमुख कारण विटामिन C, विटामिन E, और विटामिन B7 (बायोटिन) की कमी हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं इस विषय के बारे में-

Also read: वजन कम करने के लिए 21 दिनों तक रोजाना करें ये काम

Vitamin Deficiency Causes Skin Problems- vitamin c
Vitamin C

विटामिन C त्वचा में कोलेजन उत्पादन में मदद करता है, जो त्वचा को लचीला और स्वस्थ बनाए रखता है। इसकी कमी से त्वचा रूखी, फटी हुई और असमान रंग की हो सकती है। घाव जल्दी नहीं भरते और त्वचा पर झुर्रियां बढ़ सकती हैं।

इसकी पूर्ति के लिए अपने आहार में आंवला, संतरा, नींबू, अमरूद, स्ट्रॉबेरी, कीवी, और हरी सब्जियों का सेवन करें। वहीं, रोजाना 75-90 मिलीग्राम विटामिन C का सेवन करें। इसके साथ ही विटामिन ताजे फलों का रस पिएं और अधिक प्रसंस्कृत (processed) भोजन से बचें।

विटामिन E एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाता है। इसकी कमी से त्वचा खुश्क, खुरदरी, और फटी हुई हो सकती है। झुर्रियां और डार्क स्पॉट्स भी बढ़ सकते हैं। इसकी पूर्ति के लिए आप अपने आहार में बादाम, सूरजमुखी के बीज, पालक, एवोकाडो और मूंगफली इत्यादि को शामिल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एक स्वस्थ व्यक्ति को रोजाना 15 मिलीग्राम विटामिन E का सेवन करना जरूरी होता है। इसके अलावा आप फटी स्किन की परेशानी को कम करने के लिए विटामिन E युक्त मॉइस्चराइजर और तेल का इस्तेमाल करें।

Vitamin E
Vitamin E

बायोटिन त्वचा, बालों और नाखूनों के लिए बेहद जरूरी है। इसकी कमी से त्वचा लाल, फटी हुई और खुजलीदार हो सकती है। यह समस्या ड्राई स्किन और डर्मेटाइटिस का रूप ले सकती है। शरीर में विटामिन बी7 की पूर्ति के लिए आप अपने आहार में अंडे की जर्दी, नट्स, साबुत अनाज, सोयाबीन और केले इत्यादि को शामिल करें। ध्यान रखें कि गर्म पानी में लंबे समय तक न नहाएं क्योंकि यह त्वचा को और अधिक रूखा बना सकता है।

Vitamin B7
Vitamin B7
  • त्वचा को फटने से बचाने के लिए दिनभर पर्याप्त पानी पिएं।
  • नारियल पानी और हर्बल टी का सेवन करें।
  • ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त खाद्य पदार्थ जैसे मछली, अखरोट, और चिया सीड्स खाएं।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें।
  • ठंडे और शुष्क मौसम में स्किन को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है।
  • धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का उपयोग करें।
  • सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
  • अगर त्वचा की स्थिति गंभीर है, तो डॉक्टर से सलाह लें और जरूरत पड़ने पर सप्लीमेंट्स का सेवन करें।

त्वचा फटने की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर में पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है। सही आहार और देखभाल से आप न केवल अपनी त्वचा को स्वस्थ बना सकते हैं बल्कि अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी बच सकते हैं। यदि समस्या लगातार बनी रहे, तो विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...