अपने बटुए पर हावी न होने दें दिवाली का खर्च, स्‍मार्टली करें कटौती: Diwali Expenses Budget
Diwali Expenses Budget Credit: Istock

Diwali Expenses Budget: त्‍योहारी सीजन की शुरुआत होते ही शुरू हो जाती है शॉपिंग। कपड़े, खिलौने, पटाखे, डेकोरेशन के साजो सामान से लेकर मेहमानों के गिफ्ट तक कई सारी तैयारियां करनी पड़ती हैं। ऐसे में ई-रिटेलर्स और दुकानदार भी लुभावने ऑफर्स और छूट की पेशकश कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करते हैं, जिनसे बच पाना मुश्किल हो जाता है। इन सब खर्चों का खामियाजा भुगतना पड़ता है हमारे बटुए को। जी हां, जरूरत से ज्‍यादा खरीददारी महीने का बजट बिगाड़ सकती है। खर्चों को पूरा करने के लिए अपनी बचत का उपयोग करना या क्रेडिट कार्ड का अनावश्‍यक प्रयोग करना आपको कर्ज के जाल में उलझा सकता है। माना कि त्‍योहार पर खर्चे डबल हो जाते हैं और लोगों से लेनदेन भी करना पड़ता है लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि आप अपनी हैसियत से ज्‍यादा खर्च करें। खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए शॉपिंग करें लेकिन जरा संभल के। स्‍मार्टली खर्चों को कैसे करें मैनेज चलिए जानते हैं।

Also read: जानें कैसे बदल सकते हैं 1000 रुपए की एसआइपी को 19 लाख रुपए में: SIP Calculator Tips

त्‍योहारी बजट बनाएं

Diwali Expenses Budget
make a festival budget

महीने का बजट बिगड़ने का मुख्‍य कारण है, अत्‍यधिक खर्च जो दिवाली पर अनावश्‍यक होता है। इससे बचने के लिए त्‍योहारी बजट और त्‍योहारी फंड जरूर बनाएं। यदि आप वस्‍तुओं को खरीदने की इच्‍छा रखते हैं उसके लिए पहले से बजट बनाएं। प्राथमिकता वाली वस्‍तुओं के लिए अधिक पैसे आवंटित करें और फिर बचे हुए पैसों से अपने शौक पूरे करें। घरेलू वस्‍तुओं, मिठाईयों आदि के लिए बल्‍क खरीदी करके पैसे बचा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के उपयोग से बचें

क्रेडिट कार्ड केवल तभी तक अच्‍छे होते हैं जबतक इसका इस्‍तेमाल सतर्कता से एक निश्चित सीमा तक ही किया जाए। यह आपको कैशबैक, एयर माइल्‍स, विशेष छूट और रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे रिवॉर्ड की अच्‍छी खासी सुविधा उपलब्‍ध कराते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड का लिमिट से अधिक उपयोग आपको कर्ज में डुबो सकता है। क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि को ईएमआई में बदलते समय ब्‍याज शुल्‍क देना पड़ता है। इसके अलावा नियत तिथियों पर भुगतान न करने पर सुविधा शुल्‍क का भुगतान भी करना होता है, जो कि आपके बजट को हिला सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग केवल जरूरत पड़ने पर ही करें।

ऑफर का लाभ उठाएं

offer
take advantage of the offer

अधिकांश बैंकों और ई-कॉमर्स साइट्स ने त्‍योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक ऑफर लॉन्‍च किए हैं। ये ऑफर्स मुख्‍य रूप से कुछ ब्रांड्स या डिपार्टमेंटल स्‍टोर्स के साथ प्रदान किए जाते हैं। बैंक और ई-कॉमर्स कंपनियों को इससे कमीशन प्राप्‍त होता है इसलिए ऑफर्स का लाभ उठाने से पहले सभी तरह की जानकारी हासिल कर लें। हालांकि इस प्रकार के ऑफर्स से बचत होती है लेकिन फिजूलखर्ची भी बहुत ज्‍यादा होती है। इसलिए सोचसमझकर फैसले लें। 

Also read: त्‍योहार में बचें ऑनलाइन शॉपिंग से, नहीं तो हो जाएंगे फ्रॉड का शिकार: Online Shopping Fraud

बचत और निवेश का चयन करें

दिवाली या किसी अन्‍य त्‍योहार पर अधिक खर्च करने की बजाये आप अपनी संपत्ति को बढ़ाने में मदद करने वाले तरीकों में खर्च कर सकते हैं। यदि आप सोने-चांदी जैसी संपत्तियों को खरीदते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। आप इस सीजन में इक्विटी में भी निवेश कर सकते हैं। यदि आप इस साल अपने निवेश पर सही खर्च करते हैं, तो आने वाले सालों में उससे मिलने वाले लाभ से मनचाही खरीदारी कर सकते हैं। इसलिए दिवाली पर खर्च करने से पहले स्‍मार्ट तरीकों पर गौर करें फिर खरीददारी का आनंद लें।