मॉनसून सीजन के लिए कैसे करें अपने घर को तैयार: Home Ready for Monsoon
Home Ready for Monsoon

Home Ready for Monsoon: मॉनसून और तेज बारिश के दौरान हमारा घर और दिनों की अपेक्षा ज्यादा मेंटेनेंस मांगता है I ऐसे में यह मौसम आने से पहले इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए हमें अपने घरों में कुछ बातें सुनिश्चित करना जरूरी है l आज हम जानेंगे मॉनसून के दौरान अपने घर की देखभाल के कुछ आसान टिप्स जिसकी मदद से आप अपने घर को क्लीन और हाइजीनिक रख सकते हैं l

अपने घरों की छत और दीवारों की लीकेज चैक करें

Check the leakage of the roof and walls of your houses
Check the leakage of the roof and walls of your houses

अपने घर की छत और दीवारों में मौजूद क्रैक से बारिश का पानी लीक होने लगता है जिससे घरों में सीलन की समस्या होती है l लीकेज से दरारों को चेक करें और सफेद सीमेंट से भरवाए, छेदों को दीवार पुट्टी से भरा जा सकता है l इस परेशानी से निजात पाने के लिए वाटर प्रूफिंग के जरिए भी हम इन्हें रिपेयर करवा सकते हैं l

अपने घर के इलेक्ट्रिकल वायर्स चैक करें

घरों में बाहर दिखती इलेक्ट्रिकल वायर्स से शार्ट सर्किट होने का खतरा रहता है इसलिए इन्हें बंद बॉक्स में फिट करवाएं l बारिश के संपर्क में आने वाले प्लग प्वाइंट और बिजली के स्विच को भी ढकें l

अपने घर में मौजूद लकड़ी के फर्नीचर का रखें ख्याल

Wooden Furniture
Wooden Furniture

बारिश के दिनों में लकड़ी के फर्नीचर का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है l इसकी चमक बरकरार रखने के लिए साफ कपड़े से रोज इनकी ड्राई डस्टिंग जरूरी है l

अपने घर में मौजूद रग्स और कारपेट्स का रखरखाव है जरूरी

Home Ready for Monsoon
carpets and Rugs

बारिश के मौसम में रग्स और कारपेट्स बहुत मेंटेनेंस मांगते हैं l एक चॉइस यह भी है कि कुछ दिनों के लिए आप अपने महंगे कारपेट्स को रोल करके रखें और उन्हें प्लास्टिक शीट से रैप कर दें जिससे मॉइसचर उसे खराब ना कर पाए l लेकिन अगर आप इन्हें हटा नही सकते हैं तो इनकी वेक्यूम क्लीनर से नियमित रूप से सफाई जरूरी है और जब भी पॉसिबल हो इन्हें धूप में रखें l
बारिश के दिनों में ध्यान रखें कि आपके घर में या आस पास पानी जमा ना होने पाए |
घर में या आसपास रुका हुआ पानी बर्तनों, कूलर, गमलों आदि में मच्छरों की समस्या पैदा करता है l बीमारियों से बचने के लिए इस बात पर ध्यान अवश्य दें l

यह भी देखें-मार्केट में लॉन्च हुआ Asus Zenfone 10 पॉवरफुल प्रोसेसर और 16GB रैम वाला धांसू फोन: Asus Zenfone 10

अपने कपड़ों को भी सुरक्षित करें

बारिश के दिनों में मॉइसचर आपके कपड़े और सामान को भी नुकसान पहुंचा सकता है l फफूंद और नमी से अपने कपड़ो को बचाने के लिए आप कपूर की गोलियां या नीम की पत्तियां भी रख सकते हैं l लॉन्ग रखने से भी कीड़ो को दूर किया जा सकता है l अपने महंगे कपड़ों को आप मैटल एलमीरा या सूटकेस में रख सकते हैं l

प्लमबर को बुलाकर नालियों की सफाई अवश्य करवाएं

बारिश नजदीक आने पर सभी बंद नालियों को चेक करवा कर साफ अवश्य करवाएं ताकि बरसात में इनमे पानी जमा न हो नही तो यह मच्छर और किटाणुओं का कारण बन सकता है l
इसके अलावा मॉनसून के दौरान सीलन की स्मैल से बचने और घर की सफाई के लिए एंटी बैक्टीरिअल क्लीनर्स का यूज़ करें l रूम फ्रेशनर, फ्रेश फ्लावर, फ्रैगरैंस्ड कैंडिल्स का इस्तमाल करके भी आप इन दिनों में अच्छा महसूस करेंगे l साथ ही इस मौसम में होने वाली सीलन से दीमक का खतरा भी बढ़ जाता है इसलिए समय-समय पर टरमाइट और पैस्ट कंट्रोल करवाने का भी ध्यान रखें l