घर के लिए पौधे खरीदते समय रखें इन बातों का ख़ास ध्यान: Home Gardening Tips
Home Gardening Tips

जानिए पौधे खरीदते समय क्या करें

पौधों की खरीदारी करते समय ही कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखें

Home Gardening Tips: हम मनुष्यों का प्रकृति के साथ हमेशा से ही एक गहरा तालमेल रहा है। यही वजह है कि हम सब अपने घर की बालकनी, टैरेस गार्डेन या फिर घर की अन्य खाली जगहों पर पौधे लगाकर छोटा गार्डन बनाते हैं। आजकल तो जिस तरह से वातावरण में बदलाव आ रहा है उसे देखते हुए भी बागवानी हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा सा बन गया है। इससे हमारे घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है, साथ ही हमारे आस-पास का वातावरण भी शुद्ध रहता है।

आप भी ऐसे में अगर अपने घर को हरा-भरा रखने के लिए गार्डनिंग शुरू करने वाले हैं तो पौधों की खरीदारी करते समय कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें। दरअसल, हम सब पौधे तो खरीद लेते हैं लेकिन जानकारी और रख रखाव के अभाव में वह पौधे कुछ दिनों बाद मुरझाने लगते अथवा सूख जाते हैं। इसलिए पौधों की खरीदारी करते समय ही कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखें और वही पौधे लायें जो पूरी तरह से स्वस्थ और आपके घर के वातावरण के अनुकूल हो। 

आजकल इंडोर पौधों का चलन काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है, कुछ ऐसे पौधे ज़्यादा डिमांड में आये हैं जो अपने औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। इंडोर पौधों में सबसे ख़ास बात यह होती है कि यह कम धूप और पानी में ग्रो कर जाते हैं और हमारे घर के अंदर के वातावरण को शुद्ध करके वॉटर लेवल को बढ़ाते हैं। इसी तरह से औषधीय गुणों से भरपूर पौधे हमें औषधीय देने का काम करते हैं। यह तमाम तरह की छोटी बड़ी बीमारियों में काम आते और हमारे स्वास्थ्य को सही रखते हैं। इसीलिए सबसे ज़रूरी हो जाता है पौधों का सही चयन। हम इसी क्रम में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताते हैं, जिन्हें ध्यान में रख आप घर के लिए बेहतरीन पौधे खरीद सकते हैं।

1- पौधे के साइज़ पर दें ध्यान

Home Gardening Tips
gardening tips

इस बात का पहले से ध्यान होना चाहिए कि यह घर के किस हिस्से में पौधे को लगाना है और उसकी साइज मुख्य रूप जगह के हिसाब से चुननी चाहिए। दूसरी बात यह भी समझनी चाहिए कि बाज़ार में मौजूद छोटे और बड़े पौधों के अपने फायदे और नुकसान होते हैं इसलिए इसका उपयुक्त होना बेहद ही ज़रूरी होता है। साथ ही साथ इनका साइज़ बजट को भी प्रभावित करता है। छोटे पौधे जहां आपको कम दाम में मिल जाते हैं, बड़े पौधों के लिए ज़्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। आप चाहे तो बल्ब या सैपलिंग भी ख़रीदकर ला सकते हैं। 

2- पौधे को अच्छी तरह से देखकर ही खरीदे

plants
plants

कई बार हम लोग बाज़ार से ऐसे पौधे लेकर आ जाते हैं जो कमज़ोर और छतिग्रस्त होते हैं और तो और उसे हम अपने घर में लगा भी देते हैं पर उनका ग्रोथ सही तरीक़े से नहीं हो पाता है। इसलिए किसी भी तरह के पौधे को ख़रीदने और अपने घर लाने से पहले उसे अच्छी तरह चेक करना बहुत जरूरी है। छोटी-छोटों बातों से बातों से पता चल जाता है कि पौधे कैसे हैं, अगर पत्तियों पर धब्बे या निशान हो, पीली दिखें तो यह किसी बीमारी अथवा संक्रमण का संकेत है। किसी किसी पौधे को तो देखकर ही अंदाज़ा हो जाता है कि यह ग्रो कर पायेंगे कि नहीं।  

3- पौधे के रखरखाव की जानकारी 

plants details
plants details

पौधों को ख़रीदने से पहले उसके रखरखाव के बारे में जान लेना ज़रूरी होता है इसलिए इससे सम्बंधित जानकारी को पहले से ले लेना चाहिए। कई पौधों के साथ लेबल लगा होता है उसको ठीक से पढ़ना जरूरी है। आपको इससे पौधे के लिए धूप, पानी और खाद की जरूरत के बारे में सही जानकारी मिल जाती होती है। यह भी आपको पता चल जाएगा कि किसी प्रकार के संक्रमण अथवा बीमारी की स्थिति में इनका बचाव कैसे करना है। 

4- कीड़े हो, तो न खरीदें पौधे

healthy plants
healthy plants

कई बार हम जल्दी जल्दी में पौधे ख़रीदते हैं और ऐसे पौधे लेकर घर आ जाते हैं जिसमें कीड़ा लगा होता है। यह कीड़े पौधे की ग्रोथ को रोकते हैं और उन्हें ठीक से विकसित नहीं होने देते हैं। इसलिए जब भी पौधा ख़रीदें इस बात की जाँच कर लें कि इसमें कोई कीड़ा नहीं लगा हो। कई बार कीड़े पत्ते के नीचे या तने पर छिपे होते हैं जिन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। लेकिन अच्छी तरह से देखने पर यह नज़र में आ जाते हैं। पौधे में काले धब्बे, छेद, छाले आदि दिखें तो उन्हें बिल्कुल भी नहीं ख़रीदें। 

5- पौधे के रोपड़ की जानकारी 

gardening guide
gardening guide

कई बार हम पौधे तो अच्छे लेकर आते हैं लेकिन उनको सही तरह से लगा नहीं पाते इस वजह से वह सूख जाते हैं। इसलिए पौधे के रोपड़ की सही जानकारी बहुत ही आवश्यक होती है। यह पता होना चाहिए कि किस तरह के पौधे को किस तरह की मिट्टी की ज़रूरत होती है। कुछ पौधे नोर्मल मिट्टी में उग आते हैं, कुछ के लिए पॉटिंग मिक्स की ज़रूरत होती है। कुछ को मिट्टी में उगाया जाता है तो कुछ को पानी में भी हम उगा सकते हैं। 

6- बजट का रखें ध्यान

budget
budget

नर्सरी में हर तरह और हर रेंज के पौधे पाए हैं इसलिए यह भी ध्यान में रखें कि आपका बजट क्या है? एक ही रेंज के पौधे को लोग प्लास्टिक या मिट्टी के गमले में लगाकर पौधा 200 से लेकर 700 तक में बेचते हैं लेकिन वही प्लास्टिक की थैली में लगा छोटा पौधा 50 से 100 रुपये तक में मिल जाता है। इन सबसे इतर अगर पौधे की सैपलिंग खरीद कर लगायी जाये तो 12 से 15 रुपए में मिल जाएगी। इसलिए अपने बजट के हिसाब से अपने घर की बाग़वानी के लिए पौधे चुने।

7- पौधे बड़ी नर्सरी से ख़रीदें

plants nursery
plants nursery

किसी भी जगह से पौधे लेने की अपेक्षा किसी बड़ी नर्सरी में ही जाएं। इस जगह पर आपको पौधों की वेरायटी अच्छी मिलेगी और उनकी कीमत भी कम होगी। बड़ी नर्सरी में जाने का दूसरा लाभ यह है कि यहां से जिस पौधे को आप ख़रीदेंगे उसकी देखरेख की जानकारी तुरंत ही उसी जगह पर मिल जाएगी। इस जगह से आप पौधे के लिए मिट्टी, खाद, गमले आदि भी खरीद सकते हैं। हर बार नर्सरी बदलने की जगह एक ही नर्सरी से पौधे ख़रीदने से कर्मचारी आपकी सही ज़रूरत को समझने लगते हैं और कई समस्याओं का समाधान बिन कहे वह कर देते हैं।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...

Leave a comment