Tips to Save Money When buying Plants

इन टिप्स से पौधों की खरीदारी में बचाएं पैसे

हम आपको पौधों की खरीदारी के कुछ शानदार तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपको अच्छे पौधे खरीदने में तो आसानी होगी ही, साथ ही इन टिप्स से आप पैसे भी बचा पाएंगेI

Gardening Tips: अधिकांश लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे नर्सरी से पौधे खरीद तो लेते हैं, लेकिन जब इन्हें अपने घर में लाकर लगाते हैं, तो पौधे ग्रोथ नहीं कर पाते हैं, या उनमें फूल नहीं खिलते हैंI कभी-कभी तो कुछ ही दिनों के अंदर पौधे मर भी जाते हैंI ऐसे में पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं और अगली बार पौधे खरीदने की भी इच्छा नहीं होती हैI हम आपको पौधों की खरीदारी के कुछ शानदार तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपको अच्छे पौधे खरीदने में तो आसानी होगी ही, साथ ही इन टिप्स से आप पैसे भी बचा पाएंगेI

Get information about plants before purchasing

जब आप पौधे खरीदने के लिए जाएँ तो कभी भी वैसे पौधे ना खरीदें, जिनके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि अगर आप अनजान पौधे खरीद लेंगे तो आपको उनकी देखभाल करने में परेशानी होगीI

Buy plants from local nursery

कुछ लोग राह चलते ही पौधे दिखने पर खरीद लेते हैं, आप ऐसा करने से बचें, क्योंकि ऐसे पौधे घर लाने पर लगते नहीं हैं और इन पौधों में जड़ भी नहीं होते हैंI यहाँ से खरीदने पर आपके पैसे ही बर्बाद होते हैंI बेहतर यही है कि आप पौधे खरीदने के लिए हमेशा लोकल नर्सरी का इस्तेमाल करेंI लोकल नर्सरी में अच्छी किस्म के पौधे मिलते हैं और कभी किसी पौधे में कोई खराबी निकल जाए, तो वहां जाकर बता भी सकते हैंI

Choose plants according to the season

पौधों की खरीदारी करते समय मौसम का ध्यान खासतौर पर रखेंI अगर आप गलत मौसम में गलत पौधे खरीदेंगे तो पौधों की देखभाल में दिक्कत आएगी और आपके पैसे भी बर्बाद होंगेI इसलिए पैसे बचाने के लिए आप मौसम का ध्यान जरूर रखेंI   

जब भी आप पौधे खरीदें तो हमेशा छोटे और कली वाले ही पौधे चुनेंI छोटे पौधे आसानी से लगते हैं और उनकी कीमत भी कम होती हैI 

पौधे खरीदते समय पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सेल के दौरान पौधे खरीदेंI इससे आपको कम पैसों में पौधों की अधिक वैरायटी मिल जाएगीI

shop in group

जी हाँ, आप पौधे खरीदने के लिए अपने ही जैसे प्लांट लवर्स से दोस्ती करें और फिर उनके साथ मिलकर पौधों की खरीदारी करेंI इससे आप अच्छे पौधे भी खरीद पायेंगे और पैसे भी बचा पाएंगेI

घर लाने के बाद पौधे ख़राब ना हो, इसके लिए आप पौधे खरीदते समय इसकी जड़ों को जरूर चेक करेंI कुछ दुकान वाले पौधों की डालियों को काट कर लगा देते हैं और उसे ही बेचते हैंI इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए जड़ों को चेक कर लेंI 

Don’t buy plants with too many flowers in bloom

पौधे खरीदते समय हमेशा ही नन्हीं कलियों वाला पौधा खरीदें, क्योंकि जिन पौधों में बहुत ज्यादा फूल खिले होते हैं, उनमें बाद में फूल खिलने की संभावना बहुत कम होती हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...