इन टिप्स से पौधों की खरीदारी में बचाएं पैसे
हम आपको पौधों की खरीदारी के कुछ शानदार तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपको अच्छे पौधे खरीदने में तो आसानी होगी ही, साथ ही इन टिप्स से आप पैसे भी बचा पाएंगेI
Gardening Tips: अधिकांश लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे नर्सरी से पौधे खरीद तो लेते हैं, लेकिन जब इन्हें अपने घर में लाकर लगाते हैं, तो पौधे ग्रोथ नहीं कर पाते हैं, या उनमें फूल नहीं खिलते हैंI कभी-कभी तो कुछ ही दिनों के अंदर पौधे मर भी जाते हैंI ऐसे में पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं और अगली बार पौधे खरीदने की भी इच्छा नहीं होती हैI हम आपको पौधों की खरीदारी के कुछ शानदार तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपको अच्छे पौधे खरीदने में तो आसानी होगी ही, साथ ही इन टिप्स से आप पैसे भी बचा पाएंगेI
खरीदने से पहले पौधों की जानकारी प्राप्त करें

जब आप पौधे खरीदने के लिए जाएँ तो कभी भी वैसे पौधे ना खरीदें, जिनके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि अगर आप अनजान पौधे खरीद लेंगे तो आपको उनकी देखभाल करने में परेशानी होगीI
लोकल नर्सरी से खरीदें पौधें

कुछ लोग राह चलते ही पौधे दिखने पर खरीद लेते हैं, आप ऐसा करने से बचें, क्योंकि ऐसे पौधे घर लाने पर लगते नहीं हैं और इन पौधों में जड़ भी नहीं होते हैंI यहाँ से खरीदने पर आपके पैसे ही बर्बाद होते हैंI बेहतर यही है कि आप पौधे खरीदने के लिए हमेशा लोकल नर्सरी का इस्तेमाल करेंI लोकल नर्सरी में अच्छी किस्म के पौधे मिलते हैं और कभी किसी पौधे में कोई खराबी निकल जाए, तो वहां जाकर बता भी सकते हैंI
मौसम के अनुसार चुनें पौधे

पौधों की खरीदारी करते समय मौसम का ध्यान खासतौर पर रखेंI अगर आप गलत मौसम में गलत पौधे खरीदेंगे तो पौधों की देखभाल में दिक्कत आएगी और आपके पैसे भी बर्बाद होंगेI इसलिए पैसे बचाने के लिए आप मौसम का ध्यान जरूर रखेंI
छोटे पौधों का करें चुनाव
जब भी आप पौधे खरीदें तो हमेशा छोटे और कली वाले ही पौधे चुनेंI छोटे पौधे आसानी से लगते हैं और उनकी कीमत भी कम होती हैI
सेल के दौरान खरीदें पौधे
पौधे खरीदते समय पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सेल के दौरान पौधे खरीदेंI इससे आपको कम पैसों में पौधों की अधिक वैरायटी मिल जाएगीI
ग्रुप में करें खरीदारी

जी हाँ, आप पौधे खरीदने के लिए अपने ही जैसे प्लांट लवर्स से दोस्ती करें और फिर उनके साथ मिलकर पौधों की खरीदारी करेंI इससे आप अच्छे पौधे भी खरीद पायेंगे और पैसे भी बचा पाएंगेI
पौधों की जड़ों को जरूर चेक करें
घर लाने के बाद पौधे ख़राब ना हो, इसके लिए आप पौधे खरीदते समय इसकी जड़ों को जरूर चेक करेंI कुछ दुकान वाले पौधों की डालियों को काट कर लगा देते हैं और उसे ही बेचते हैंI इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए जड़ों को चेक कर लेंI
अधिक फूल खिले हुए पौधों को ना खरीदें

पौधे खरीदते समय हमेशा ही नन्हीं कलियों वाला पौधा खरीदें, क्योंकि जिन पौधों में बहुत ज्यादा फूल खिले होते हैं, उनमें बाद में फूल खिलने की संभावना बहुत कम होती हैI
