हिंदू धर्म में आखिर क्यों माना जाता है झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास, जानें इसके पीछे की वजह: Facts About Laxmi Mata
Facts About Laxmi Mata

Facts About Laxmi Mata: आपने घर में साफ-सफाई के लिए झाड़ू का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा। लेकिन क्या आपको ये पता है कि हिंदू शास्त्रों के अनुसार घर के झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है। ऐसी मान्यताएं हैं कि इसमें माता लक्ष्मी वास करती हैं। कई मान्यताएं ऐसी भी हैं कि झाड़ू माता लक्ष्मी का एक स्वरूप है। झाड़ू घर को साफ करने का काम करता है और घर की सभी गंदगी को बाहर करता है।

यह भी देखें-काली पड़ गई है कड़ाही, तो इन टिप्स से चमकाएं: Black Kadai Cleaning

हिंदू मान्यताएं कहती हैं कि जहां साफ-सफाई होती है माता लक्ष्मी वहीं वास करती हैं। माता लक्ष्मी का घर में वास बहुत ही शुभ माना जाता है। मां लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी माना जाता है। उनके आगमन से घर में सुख-शांति भी आती है।

कई धार्मिक ग्रंथों में इस बात का जिक्र है कि जहां सफाई होती है, मां लक्ष्मी भी वहीं वास करती हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है।

जानें झाड़ू और मां लक्ष्मी का क्या है संबंध

Facts About Laxmi Mata
Know what is the relation between broom and Maa Lakshmi

झाड़ू को सफाई का प्रतीक माना जाता है। वहीं स्वच्छता का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से होता है। शास्त्रों में शुक्र ग्रह को धन, संपदा और संपत्ति का प्रतीक माना गया है, जो माता लक्ष्मी का ही रुप है। वहीं माता लक्ष्मी का वास केवल उन्हीं जगहों पर होता है, जहां सफाई हो।

मां शीतला के हाथ में भी उन्होंने झाड़ू को धारण किया हुआ है। यही वजह है कि हिंदू धर्म में झाड़ू पर पैर लगाना वर्जित माना गया है। इस पर पैर लगाना माता लक्ष्मी का अनादर माना जाता है। यही कारण है कि झाड़ू को माता लक्ष्मी का स्वरूप कहा गया है।

झाड़ू खरीदते हुए इन बातों का रखें ख्याल

Keep these things in mind while buying a broom
Keep these things in mind while buying a broom
  • झाडू़ खरीदते हुए कुछ बातों का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। ध्यान रहे हमेशा शनिवार के दिन ही झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है। शनिवार के दिन नए झाड़ू को इस्तेमाल करना बहुत ही शुभ बताया गया है। इस दिन आप अपने घर के पुराने झाड़ू को बदलें।
  • झाड़ू को सही दिशा में रखना भी बहुत ही जरूरी माना गया है। इसे हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए। इसके साथ ही झाड़ू को हमेशा बाहर वालों की नजरों से दूर रखना चाहिए। ध्यान रहे आपके घर का झाड़ू किसी और की नजर में नहीं आना चाहिए।
  • झाड़ू को कभी भी अपने घर के किचन और अनाज रखने वाले स्थान पर नहीं रखना चाहिए। इससे घर में आर्थिक संकट पैदा होता है और परिवार की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है।
  • झाड़ू को फेंकना और जलाना माता लक्ष्मी का अपमान माना गया है। इसे बहुत बड़ा अपमान माना गया है।
  • रात को कभी भी झाड़ू लगाने की गलती ना करें। अगर किसी कारणवश रात में ऐसा करना भी पड़े, तो कचरे को घर के बाहर ना फेंके। इसे घर में ही कहीं रख लें। मान्यताएं हैं कि रात को झाड़ू लगाने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में प्रवेश नहीं करतीं।