अगर घर में दिखने लगे हैं ये संकेत, तो हो सकता है पितृ दोष: Pitra Dosh Symptoms
Pitra Dosh Symptoms

Pitra Dosh Symptoms: हिंदू शास्त्रों का बात करें, तो इसमें पूर्वजों को काफी अहम स्थान दिया गया है। ऐसी कई मान्यताएं हैं कि वो किसी ना किसी रूप में हमारे बीच मौजूद रहते हैं। शास्त्रों के अनुसार हमारे बड़े पूर्वज जो आज हमारे बीच नहीं भी हैं, उन्हें पितृ कहा जाता है। इन पितृ की पूजा करने का भी प्रावधान है, जिससे की वो हमेशा खुश रहें और हमें आशीर्वाद दें। पितरों के खुश होने और नाराज होने का हमारे जीवन पर काफी असर पड़ता है।

यह भी देखें-ब्लैकहेड्स हो या ओपन पोर्स हर समस्या को दूर करेंगे ये 4 फेस मास्क: Blackhead Face Mask

ऐसा भी माना जाता है कि जब आपके पितृ नाराज होते हैं, तो घर में कई ऐसी घटनाएं होने लगती हैं, जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। इन घटनाओं के चलते आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। दरअसल अचानक ये घटनाएं होने के पीछे की वजह पितृ दोष हो सकता है। घर के अंदर पितृ दोष होने का पता लगाना काफी मुश्किल होता है।

बहुत से लोगों को इस बारे में पता तक नहीं होता। आज हम आपको ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे जिनसे ये पता चलता है कि आपके ऊपर पितृ दोष है। साथ ही हम आपको इन दोषों को दूर करने के उपायों के बारे में भी बताएंगे।

बिना बात के स्ट्रेस होना

being stressed for no reason
being stressed for no reason

तनाव हर किसी की जिंदगी में होता है, लेकिन कई बार बिना बात का तनाव होने लगता है। ऐसे में ये भी पितृ दोष का ही एक संकेत है। अगर आपको भी आपके घर में अक्सर रहने वाले तनाव की सही वजह का पता नहीं चल रहा है और इससे आपके जीवन में कठिनाइयां आने लगीं है, तो पितृ दोष को दूर करने के लिए आपको कुछ उपाय जरूर आजमाने चाहिए।

घर में अचानक पीपल का उगना

Peepal suddenly grows in the house
Peepal suddenly grows in the house

अक्सर घर के गमले में ये आसपास कई अनजान पौधे उग जाते हैं। ऐसे तो पीपल के पेड़ को बहुत ही पवित्र माना गया है, लेकिन इसे घर में उगाना अच्छा नहीं माना जाता। वहीं अगर आपके घर में अचानक ही पीपल का पौधा निकल आया है, तो ये पितृ दोष का संकेत हो सकता है। अगर पीपल उग गया है, तो इसे उखाड़ना नहीं चाहिए। ऐसी स्थिति में आपको पितृ दोष को दूर करने के उपाय करने चाहिए। ऐसे में पितरों की शांति के लिए उपाय करें।

तुलसी का सूखना

तुलसी का सूखना
drying basil

अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक सूख जाता है, तो ये भी पितृ दोष का संकेत है। तुलसी को घर की सुख-समृद्धि का संकेत माना जाता है। ऐसे में इसका सूख जाना बहुत ही अशुभ माना गया है। ऐसे में आपको पितृ दोष निवारण के बारे में सोचना चाहिए।

घर में लड़ाई -झगड़ों का बढ़ना

पितृ दोष होने पर अक्सर घर के लोगों के बीच तनाव काफी बढ़ जाता है। उनके बीच बिना बात के लड़ाई -झगड़ें होने लगते हैं। पितृ दोष के कारण पति-पत्नी में भी मनमुटाव आने लगता है। इससे घर का कलेश और दूरियां बढ़ने लगती हैं।

सेहत खराब होने लगती है

health starts to deteriorate
health starts to deteriorate

पितृ दोष के चलते घर के सदस्यों की सेहत भी अचानक खराब होने लगती हैं। ऐसे में कितना भी इलाज कराएं, तो सेहत में सुधार नहीं दिखता। अगर आपको भी घर में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आपको ज्योतिष की सलाह जरूर लेनी चाहिए।