Laddu Gopal Puja During Winter: बहुत से लोग भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को घर में रखते हैं और उनकी सेवा करते हैं। इनकी सेवा में इन्हें नहलाने से लेकर भोग लगाने तक हर काम शामिल होता है। अब चूंकि सर्दियां आ गई हैं तो बच्चों को सर्दियों में रोज नहलाने से लोग परहेज करते हैं। उसी तरह लड्डू गोपाल को भी बच्चा मान कर लोगों में यह दुविधा रहती है की इन्हें सर्दियों के मौसम में रोज स्नान करवाना चाहिए या फिर नहीं। आप को जान लेना चाहिए की मौसम के हिसाब से लड्डू गोपाल की दिनचर्या में भी बदलाव होता है इसलिए आपको सर्दी के मौसम में उनकी सेवा में आने वाले बदलावों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आइए जान लेते हैं सर्दियों में लड्डू गोपाल को कैसे स्नान करवा सकते हैं और इससे जुड़े कुछ खास नियमों के बारे में।
धूप में करवाएं स्नान
वैसे तो लड्डू गोपाल जी का स्नान करवाने का समय सुबह सुबह ही होता है लेकिन सर्दियों में आप अगर थोड़ा देर से भी इन्हें स्नान करवाएंगे तो चल जाएगा। इन्हें स्नान धूप निकलने के बाद ही करवाएं और धूप में बिठा कर ही स्नान करवाएं ताकि उन्हें ज्यादा ठंड न लगे।
गुनगुने पानी में नहलाएं
आपको लड्डू गोपाल को स्नान करवाते समय पानी थोड़ा गुनगुना रखना चाहिए। स्नान के पानी में आप को तुलसी के पत्ते को जरूर रखना चाहिए। ध्यान रखें की पानी ज्यादा ठंडा या ज्यादा गर्म न हो।
गर्म कपड़े ही पहनाएं
इस समय नहलाने के बाद आप को लड्डू गोपाल जी को गर्म कपड़े पहनाने चाहिए। इससे उन्हें पूरा दिन सर्दी नहीं लगेगी। इसके बाद आप उन्हें भोग लगा सकते हैं।
सारी इच्छाएं होंगी पूरी
अगर आप इस तरह से लड्डू गोपाल को स्नान करवाते हैं और उनकी सेवा करते हैं तो आप की सारी मनचाही मनोकामनाओं को पूरा करने में भगवान श्री कृष्ण आपकी मदद करते हैं।
