ऑफलाइन मोड में होगा सीटेट एग्जाम, परीक्षा डेट का नोटिस हुआ जारी: CTET 2023 Exam Date
CTET 2023 Exam Date Out

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से CTET 2023 की एग्जाम डेट जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 17वां एडिशन रविवार, 20 अगस्त, 2023 को आयोजित किया जाएगा। लंबे समय के बाद अब CTET में एक बड़ा बदलाव आया है। अब ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस बार ये परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित होने वाली है। सीबीएसई की ओर से इस बात की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in ऑफिशियल नोटिस जारी करके दी गई है।

CTET Exam Date 2023 and Time

CBSE CTET Exam इस साल 20 अगस्त 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। इस परीशा की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं सरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी।

जारी नोटिफिकेशन के अंदर CTET Exam की परीक्षा, पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड और अन्य भाषाओं से जुड़ी हर तरह की जानकारी साझा की गई है।

CBSE CTET Admit Card 2023

CBSE CTET Admit Card परीक्षा से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा। जो स्टूडेंट्स खुद को इस एग्जाम के लिए रजिस्टर करेंगे, वे अपने लॉग क्रेडेंशियल्स दर्ज करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

यहां से करें आवेदन फॉर्म डाउनलोड-LINK

CTET 2023 Exam क्यों दिया जाता है

जो लोग कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए CTET 2023 Exam आयोजित किया जाता है। पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है, जो कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं।