Overview:
सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के लिए आंसर फ्रेमिंग टेक्निक और मार्क्स स्कीम जारी की है, जिससे स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में अच्छे स्कोर हासिल कर सकें। सीबीएसई ने सैंपल पेपर्स के साथ ही स्कोर हासिल करने के लिए आसान तरीके भी बताए हैं।
CBSE Answer Framing Techniques: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी, जो 4 अप्रैल 2025 को खत्म होंगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से होंगी। यह पहली बार है जब सीबीएसई ने डेटशीट करीब 3 महीने पहले जारी की है। जिससे स्टूडेंट्स को तैयारी का पूरा समय मिल पाए। इसी के साथ सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के लिए आंसर फ्रेमिंग टेक्निक और मार्क्स स्कीम जारी की है, जिससे स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में अच्छे स्कोर हासिल कर सकें। सीबीएसई ने सैंपल पेपर्स के साथ ही स्कोर हासिल करने के लिए आसान तरीके भी बताए हैं। इन सभी से स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी।
स्टेप 1 : हर स्टेप के मिलेंगे नंबर

सीबीएसई की आंसर फ्रेमिंग टेक्निक और मार्क्स स्कीम के अनुसार स्टूडेंट्स को अब हर स्टेप के लिए नंबर दिए जाएंगे। ऐसे में अगर आपका आंसर गलत भी क्यों न आए, अगर आपके स्टेप्स सही हैं तो आपको हर स्टेप के नंबर मिलेंगे। इसलिए उत्तर हमेशा स्टेप्स में दें।
स्टेप 2 : आंसर को रखें सिंपल
अपने आंसर को हमेशा बहुत ही सिंपल रखें। इन्हें लॉजिक के साथ पेश करें। इसके लिए आपको अलग से नंबर मिलेंगे। साथ ही कॉपी चैक करने में आसानी होगी। आपकी भावना पूरे तरीके से इसमें दिख पाएगी। ध्यान रखें उत्तर हमेशा रिलेवेंट होने चाहिए।
स्टेप 3 : शब्द सीमा पर करें गौर
कोई भी आंसर देते समय स्टूडेंट्स को शब्द सीमा पर जरूर ध्यान देना चाहिए। खासतौर पर थ्योरी वाले पेपर्स में इस बात पर आपको पूरा ध्यान देना है। आपके आंसर न ही बहुत ज्यादा बड़े होने चाहिए, न ही छोटे। इन्हें सटीक शब्दों में लिखें।
स्टेप 4 : डायग्राम और फ्लो चार्ट के नंबर
डायग्राम और फ्लो चार्ट से आपके आंसर न सिर्फ बेहतर तरीके से समझ आते हैं, बल्कि इससे आप ज्यादा नंबर भी स्कोर कर सकते हैं। क्योंकि सीबीएसई के अनुसार स्टूडेंट्स को डाईग्राम और फ्लो चार्ट के नंबर अलग से दिए जाएंगे। ऐसे में आप ज्यादा स्कोर कर सकते हैं।
स्टेप 5 : हैंडराइटिंग पर दें ध्यान
सिर्फ बोर्ड एग्जाम ही नहीं किसी भी परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल करने हैं तो अपनी हैंडराइटिंग पर खास ध्यान दें। आपकी लिखावट सुंदर होनी चाहिए। हर आंसर सही फॉर्मेट में होना चाहिए। अपने आंसर को इंट्रो, बॉडी और निष्कर्ष में बांटें। अपनी बात को प्वाइंट्स में लिखें, इससे आप आसानी से नंबर स्कोर कर पाएंगे।
स्टेप 6 : कुछ शब्दों पर करें फोकस
कुछ शब्दों पर फोकस करने से आपको बोर्ड में अच्छे नंबर मिल सकते हैं। जैसे analyze, justify, describe और reason। इन शब्दों से आप अपनी बात बेहतर तरीके से समझा पाएंगे। साथ ही नंबर भी हासिल कर पाएंगे।
स्टेप 7 : समय और अंकों पर ध्यान
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल करने के लिए टाइम मैनेजमेंट को अपनाना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप समय पर पूरा ध्यान दें। ज्यादा नंबर वाले आंसर पर ज्यादा फोकस करें, इससे आपको स्कोर बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
