NEET-UG 2023 Result: मेडिकल ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम नीट-यूजी 2023 का रिजल्ट आज जारी होने की संभावनाएं हैं। रिजल्ट दोपहर तक जारी होने की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ये जानकारी निकलकर आ रही है कि जेंसी परीक्षा की मूल्यांकन सूची को तैयार करके स्वास्थ्य मंत्रालय को देगी।
इसके बाद जो लोग इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इस रिजल्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होगी। आपको बता दें कि देश में एक लाख से ज्यादा के करीब मेडिकल सीट्स मौजूद हैं।
एनटीए की ओर से हालही में मणिपुर के कैंडिडेट्स के लिए नीट-यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। 12 जून को शाम चार बजे तक कैंडिडेट्स आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। कैंडिडेट्स 200 रुपये प्रति चैलेंज शुल्क देकर आपत्ति दर्ज कर सकता है। एनटीए की ओर से कहा गया कि बिना शुल्क के चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा।
एनटीए की ओर से मेडिकल ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए सात मई 2023 को परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। वहीं एनटीए की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी।
यह भी देखे-ऑफलाइन मोड में होगा सीटेट एग्जाम, परीक्षा डेट का नोटिस हुआ जारी: CTET 2023 Exam Date
