Cool Places For Couples: ये तो हम सब जानते हैं कि बारिश के मौसम को रोमांस का मौसम भी कहा जाता है। यह ऐसा मौसम है जिसमें बोरिंग से बोरिंग इंसान भी इंजॉय करने का मन बना लेता है। बारिश में हर इंसान घूमना फिरना बहुत पसंद करता है। भारत में बारिश के मौसम का अपना ही एक चार्म है। गर्मियों में शादी करने वाले लोग अपना हनीमून या कोई अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप पर जाना चाह रहा है तो बारिश का ये रोमांटिक मौसम परफेक्ट है। यदि आप भी बारिश में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी बढ़िया चीप एंड बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (Cool Places For Couples) बताएंगे जहां आप अपने पार्टनर के साथ जाकर अपनी छुट्टियां बहुत अच्छे से बता सकते हैं। तो इस लिस्ट में हमने पांच रोमांटिक वादियों को शामिल किया है।
मसूरी

उत्तराखंड में स्थित मसूरी हिल स्टेशन (Cool Places For Couples) को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। साल के 12 महीने यहां पर मौसम ठंडा और हसीन रहता है। बारिश के मौसम में तो यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। सुबह के वक्त आपको यहां पर सफेद रंग के कोहरा से ढके हुए पहाड़ देखने को मिलते हैं। यहां जाने के लिए आपको देहरादून तक ट्रेन लेनी होगी उसके बाद आप बस कार या बाइक से मसूरी जा सकते हैं जो कि देहरादून से 35 किलोमीटर दूर है। मसूरी से कुछ किलोमीटर दूर ही एक और खूबसूरत सा हिल स्टेशन है जिसका नाम है धनोल्टी जहां पर आपको बर्फबारी का मजा लेने का भी मौका मिलता है। यहां पर बहुत से जाने-माने मंदिर भी हैं जिनकी चढ़ाई करने के लिए आपको खच्चर की सुविधा भी मिल जाती है।
दार्जिलिंग

भारत के नॉर्थ ईस्ट स्टेट पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग हिल स्टेशन (Cool Places For Couples) एक बहुत ही जाना माना टूरिस्ट लोकेशन है। हर साल यहां पर पर्यटकों की खूब भीड़ देखने को मिलती है। यह हिल स्टेशन आपको ब्रिटिशर्स के जमाने में वापस ले जाता है। यहां का आर्किटेक्चर पूरी तरह से ब्रिटिशर्स द्वारा बनवाया गया था और आपको लगेगा कि आप समय में वापस आ गए हैं। यहां पर आपको टॉय ट्रेन गोंडोला फ्लोटिंग क्लाउड्स इत्यादि का मजा लेने का भी मौका मिलता है। यदि आप एक बजट ट्रिप प्लान करने का सोच रहे हैं तो दार्जिलिंग बहुत अच्छा विकल्प है। दार्जिलिंग एक बहुत ही पॉपुलर हिल स्टेशन है जहां पर बहुत सी बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है जैसे की बर्फी।
औली

इस बार की गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए आप औली (Cool Places For Couples) नाम के हिल स्टेशन पर भी जा सकते हैं। यह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है। हर साल यहां पर पर्यटकों की ढेर सारी भीड़ देखने को मिलती है। यह एक बहुत ही जाना माना टूरिस्ट स्पॉट है। यहां पर आपको बहुत ही अफोर्डेबल राष्ट्रों होटल धर्मशाला इत्यादि मिल जाएंगे। गर्मियों के मौसम में यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ भी देखने को मिलते हैं। सर्दियों के मौसम में यहां पर बर्फबारी भी देखने को मिलती है। यहां पर कपल्स के लिए बहुत ही अलग अलग तरह की एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स भी करवाए जाते हैं।
ऊटी

यदि आप साउथ इंडिया की तरफ रहते हैं तो ऊटी (Cool Places For Couples) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह हिल स्टेशन तमिलनाडु में स्थित है। यहां पर हर साल पर्यटक होगी बहुत भीड़ जाती है। यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। हर सुबह यहां पर सफेद कोहरे से ढके हुए जंगल देखने को मिलते हैं जो कि वाकई में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं। ऊटी तमिलनाडु का एक बहुत छोटा सा शहर है जोकि हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। यहां पर आपको एमेरल्ड लेक रोज गार्डन मोती लेख बॉटनिकल गार्डन सेंट स्टीफन चर्च इत्यादि बहुत सी अच्छी अच्छी जगह देखने को मिलती है। इसके साथ ही साथ यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ एक लंबी सैर पर भी जा सकते हैं। ऊटी में बहुत सी जानी-मानी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है जैसे कि राज। यहां पर मौसम साल भर सुहाना रहता है। यहां पर बहुत ही घना जंगल देखने को भी मिलता है।
सिक्किम

भारत के नोट में स्थित एक राज्य है जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह पूरा स्टेट पहाड़ों पर बसा हुआ है। यह एक बहुत ही जाना माना हनीमून डेस्टिनेशन है। सिक्किम (Cool Places For Couples) में घूमने के लिए सबसे ज्यादा खूबसूरत और अच्छी जगहों में से एक है जुलूस नाम का गांव। भले ही यह एक बहुत छोटा सा गांव है लेकिन यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य था पर्यटकों को यहां खींच ले जाती है। यहां पर आपको कंचनजंगा नामक चोटी का आनंद लेने का भी मौका मिलता है। हां पर आपको बहुत सी मॉनेस्ट्रीज भी देखने को मिलती है। सिक्किम बौद्ध कल्चर और धर्म के लिए बहुत जाना जाता है। यहां पर आपको नेपाल से जुड़ी हुई बहुत सी चीजें देखने को मिलती है क्योंकि नेपाल और सिक्किम जुड़े हुए हैं।
तो यह थे पांच ऐसे बजट फ्रेंडली और खूबसूरत हिल स्टेशन (Cool Places For Couples) जहां पर आप इस बारिश के मौसम में अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।
