प्रतियोगिता में हार गया है बच्चा, कभी ना कहें ये 5 नकारात्मक बातें: Parenting Advice
Child has lost in the competition

बच्चे की हार पर ना कहें नकारात्मक बातें

पेरेंट्स के नकारात्मक शब्द बच्चों में तीर की तरह चुभते हैं और वह भी खुद को कमजोर समझने लगते हैंI

Parenting Advice: जब बच्चा किसी प्रतियोगिता में भाग लेता है और अगर वह नहीं जीत पाता है तो बच्चे से ज्यादा पेरेंट्स निराश हो जाते हैंI वे बच्चे से इस कदर नाराज हो जाते हैं कि उन्हें ध्यान ही नहीं रहता है कि वे अपने बच्चे से क्या कह रहे हैंI कई बार तो वे इस नाराजगी में बच्चे को कुछ ऐसी बातें भी कह देते हैं जो उन्हें नहीं कहना चाहिएI आप भले ही गुस्से में कह देते हैं लेकिन पेरेंट्स के नकारात्मक शब्द बच्चों में तीर की तरह चुभते हैं और वह भी खुद को कमजोर समझने लगते हैंI इसलिए पेरेंट्स को बच्चों की हार पर कभी भी ये 5 नकारात्मक बातें नहीं कहना चाहिएI

Also read: बच्चों के सामने पेरेंट्स कभी ना करें ये काम

Parenting Advice
You could not win again like always

अगर बच्चा प्रतियोगिता में नहीं जीत पाता है तो आप उससे कभी ना कहें कि तुम हमेशा की तरह फिर से नहीं जीत पाएI अगर आप ऐसा कहती हैं तो बच्चे को ऐसा लगने लगता है कि वह हमेशा हारता हैI वह अपने जीवन में कभी भी जीत नहीं पाएगाI एक समय ऐसा आएगा जब वह खुद से ही हार के डर से कभी किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगाI   

Teach
No matter how much you teach, you forget it.

अगर आपका बच्चा कोई चीज़ भूल जाता है, जिसकी वजह से वह प्रतियोगिता में जीत नहीं पाता है तो बच्चे को भूलने के लिए कभी ना डांटे, क्योंकि बच्चा प्रेशर में कभी-कभी भूल सकता हैI अगर आप जीतने के लिए इतना प्रेशर बनाएंगी तो उसे प्रेशर के कारण चीजों को याद रखने में काफी परेशानी होगीI

Wasting Time
Now I will not waste my time on you

यह जरूरी नहीं है कि आपका बच्चा हर चीज़ में एक्सपर्ट हो और हर प्रतियोगिता में जीत कर ही आएI अगर वह कभी हार जाता है तो आप उसकी हार पर बहुत ज्यादा रिएक्ट ना करें और ना ही बच्चे को ऐसा कभी कहें कि अब आप उसके पीछे अपना समय नहीं बर्बाद करेंगीI हार या जीत प्रतियोगिता का हिस्सा है, इसे कभी भी अपने बच्चे के टैलेंट से जोड़कर ना देखेंI अगर आपका बच्चा जीत नहीं पाया है तो इसका यह बिलकुल मतलब नहीं है कि उसके अन्दर टैलेंट नहीं हैI

Parents and Child
You will never be able to do anything

अगर बच्चा हार जाता है तो उसकी हार को पैसों की बर्बादी से जोड़ कर ना देखें, बल्कि अपने बच्चे की प्रतिभा को और निखारने का प्रयास करें ताकि आपके साथ से वह अगली बार ट्राफी लाकर आपका सिर गर्व से ऊँचा कर सकेI बच्चे  पेरेंट्स के साथ से ही सफल हो पाते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...