बच्चे की हार पर ना कहें नकारात्मक बातें
पेरेंट्स के नकारात्मक शब्द बच्चों में तीर की तरह चुभते हैं और वह भी खुद को कमजोर समझने लगते हैंI
Parenting Advice: जब बच्चा किसी प्रतियोगिता में भाग लेता है और अगर वह नहीं जीत पाता है तो बच्चे से ज्यादा पेरेंट्स निराश हो जाते हैंI वे बच्चे से इस कदर नाराज हो जाते हैं कि उन्हें ध्यान ही नहीं रहता है कि वे अपने बच्चे से क्या कह रहे हैंI कई बार तो वे इस नाराजगी में बच्चे को कुछ ऐसी बातें भी कह देते हैं जो उन्हें नहीं कहना चाहिएI आप भले ही गुस्से में कह देते हैं लेकिन पेरेंट्स के नकारात्मक शब्द बच्चों में तीर की तरह चुभते हैं और वह भी खुद को कमजोर समझने लगते हैंI इसलिए पेरेंट्स को बच्चों की हार पर कभी भी ये 5 नकारात्मक बातें नहीं कहना चाहिएI
Also read: बच्चों के सामने पेरेंट्स कभी ना करें ये काम
हमेशा की तरह फिर से नहीं जीत पाए तुम

अगर बच्चा प्रतियोगिता में नहीं जीत पाता है तो आप उससे कभी ना कहें कि तुम हमेशा की तरह फिर से नहीं जीत पाएI अगर आप ऐसा कहती हैं तो बच्चे को ऐसा लगने लगता है कि वह हमेशा हारता हैI वह अपने जीवन में कभी भी जीत नहीं पाएगाI एक समय ऐसा आएगा जब वह खुद से ही हार के डर से कभी किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेगाI
कितना भी सिखाओ तुम भूल ही जाते हो

अगर आपका बच्चा कोई चीज़ भूल जाता है, जिसकी वजह से वह प्रतियोगिता में जीत नहीं पाता है तो बच्चे को भूलने के लिए कभी ना डांटे, क्योंकि बच्चा प्रेशर में कभी-कभी भूल सकता हैI अगर आप जीतने के लिए इतना प्रेशर बनाएंगी तो उसे प्रेशर के कारण चीजों को याद रखने में काफी परेशानी होगीI
अब तुम्हारे पीछे मैं अपना समय नहीं बर्बाद करुँगी

यह जरूरी नहीं है कि आपका बच्चा हर चीज़ में एक्सपर्ट हो और हर प्रतियोगिता में जीत कर ही आएI अगर वह कभी हार जाता है तो आप उसकी हार पर बहुत ज्यादा रिएक्ट ना करें और ना ही बच्चे को ऐसा कभी कहें कि अब आप उसके पीछे अपना समय नहीं बर्बाद करेंगीI हार या जीत प्रतियोगिता का हिस्सा है, इसे कभी भी अपने बच्चे के टैलेंट से जोड़कर ना देखेंI अगर आपका बच्चा जीत नहीं पाया है तो इसका यह बिलकुल मतलब नहीं है कि उसके अन्दर टैलेंट नहीं हैI
तुम कभी कुछ नहीं कर पाओगे

एक हार के आधार पर आप बच्चे का भविष्य तय बिलकुल भी ना करें और उसे ऐसा कभी ना कहें कि वह जीवन में कुछ नहीं कर पाएगाI अगर आप ऐसा कहती हैं तो आप खुद ही अपने बच्चे को सफल होने से रोकती हैं, क्योंकि जब वह हमेशा अपने पेरेंट्स से ऐसे शब्द सुनेगा तो उसके दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ना तय हैI
तुम्हें कुछ सिखाना मतलब पैसों की बर्बादी करना
अगर बच्चा हार जाता है तो उसकी हार को पैसों की बर्बादी से जोड़ कर ना देखें, बल्कि अपने बच्चे की प्रतिभा को और निखारने का प्रयास करें ताकि आपके साथ से वह अगली बार ट्राफी लाकर आपका सिर गर्व से ऊँचा कर सकेI बच्चे पेरेंट्स के साथ से ही सफल हो पाते हैंI
