Avoid Mistakes when teaching kids

बच्चों को पढ़ाते समय कभी ना करें ये गलतियाँ

बच्चा पढ़ाई में अच्छा करे इसके लिए जरूरी है कि पेरेंट्स उन्हें पढ़ाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, ताकि उनका बच्चा पढ़ाई से दूर भागने के बजाए मन लगा कर पढ़ाई करेI

Parenting Advice: हर पेरेंट्स अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंतित रहते हैं, खासकर जब बच्चे का एग्जाम आने वाला होI एग्जाम में उनका बच्चा अच्छा करे, इसके लिए वे बच्चे को पढ़ाते समय इतनी ज्यादा सख्ती करते हैं कि बच्चा पढ़ा हुआ भी भूल जाता है और एग्जाम में अच्छे नंबर नहीं ला पाता हैI बच्चा पढ़ाई में अच्छा करे इसके लिए जरूरी है कि पेरेंट्स उन्हें पढ़ाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें और ये 5  गलतियाँ करने से बचें, ताकि उनका बच्चा पढ़ाई से दूर भागने के बजाए मन लगा कर पढ़ाई करेI

Also read: स्कूल के लिए बच्चे हो जाते हैं लेट, इन तरीकों से नहीं होगी परेशानी: Parenting Tips

Parenting Advice
Do not tell your child that he is weak

हर बच्चे की अपनी सीखने और समझने की क्षमता होती हैI ऐसे में जब आप अपने बच्चे को पढ़ाने बैठें तो अगर उसे कोई चीज़ समझने में परेशानी हो रही है या फिर आपने उसे समझा दिया है, लेकिन वह भूल गया है, तो आप गुस्से में उसे कभी भी ना कहें कि वह पढ़ाई में जीरो है और उसे कुछ नहीं आता हैI ऐसा कह कर आप बच्चे को प्रोत्साहित करने के बजाए उसका मनोबल और भी ज्यादा कम करती हैं और उसे भी लगने लगता है कि वह पढ़ाई में बहुत ज्यादा कमजोर हैI

scolding
Avoid scolding and hitting the child

बच्चे पढ़ाई नहीं करने के लिए कई तरह के बहाने बनाने की कोशिश करते हैंI ऐसे में कुछ पेरेंट्स बच्चों के इन बहानों से परेशान हो जाते हैं और गुस्से में उन्हें डांट देते हैंI आपके ऐसा करने से बच्चा पढ़ाई से दूर भागता है और उसका पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता हैI इसलिए आप अपनी तरफ से इस तरह की कोई भी गलती ना करें और बच्चे को प्यार से पढ़ाने की कोशिश करेंI

Comparison
Don’t compare with siblings

कभी भी बच्चों को पढ़ाते समय भाई-बहन के साथ तुलना ना करेंI अगर आप भाई-बहन के बीच तुलना करती हैं तो इसकी वजह से बच्चों के बीच की दूरियां बढ़ने लगती हैं और उन्हें लगता है कि आप उन्हें प्यार नहीं करती हैंI बच्चे भी आपस में एकदूसरे को इस बात को लेकर ताने मारते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बीच हीन भावना आने लगती हैंI

stress
Do not put study stress on your child

बच्चे को पढ़ाते समय भूलकर भी जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस डालने की कोशिश ना करें, क्योंकि अगर आप बच्चे पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस डालेंगी तो वह प्रेशर में कभी भी अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाएगा और वह पढ़ा हुआ भी भूल जाएगाI

Phone
don’t use phone

अक्सर पेरेंट्स ऐसा करते हैं कि जब बच्चे को पढ़ाते हैं तो उसे समझा देते हैं और फिर बच्चे को लिखने के लिए दे देते हैं और बीच खुद अपने फोन में बिजी हो जाते हैंI उन्हें  लगता है कि बच्चा लिख रहा है तब तक थोड़ा फोन चेक कर लेते हैंI लेकिन आप ऐसी गलती ना करें, बल्कि बच्चे को पढ़ाते समय फोन का बिलकुल भी इस्तेमाल ना करेंI