जानिए घर पर बच्चों को पढ़ाने के 15 बेस्ट तरीके: Teach Children at Home
Best ways to teach children at home

इन तरीकों से बच्चों को पढ़ाना है आसान

यह बहुत जरूरी हो जाता है कि बच्चों को घर पर पढ़ाने के लिए कुछ खास तरीकों को अपनाया जाए, जिससे वे पढ़ भी सकें और चीजों को समझ भी सकेंI

Teach Children at Home: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में अच्छा हो और आगे चलकर करियर में कुछ अच्छा करेI बच्चे की अच्छी पढ़ाई के लिए पेरेंट्स काफी मेहनत करते हैंI ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि वे बच्चे को कैसे पढ़ाएं कि उनका बच्चा चीजों को समझने के साथ-साथ याद भी रख सकेI जब पेरेंट्स बच्चों को पढ़ाने बैठते हैं तो वे पढ़ते कम हैं और शैतानी ज्यादा करते हैंI उन्हें पढ़ाई के समय ही भूख लग जाती है या फिर नींद आने लगती है और ऐसी स्थिति में अगर पेरेंट्स उनके साथ थोड़ी सख्ती से पेश आते हैं तो वे रोना शुरू कर देते हैंI इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि बच्चों को घर पर पढ़ाने के लिए कुछ खास तरीकों को अपनाया जाए, जिससे वे पढ़ भी सकें और चीजों को समझ भी सकेंI आइए जानते हैं बच्चों को घर पर पढ़ाने के 15 बेस्ट तरीके-

Also read: आइए चलें घर को बना देते हैं एग्जाम फ्रेंडली: Exam Friendly Home

  1. घर पर बच्चे को पढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप पढ़ाई का समय और शेड्यूल तैयार करें, ताकि बच्चा धीरे-धीरे तय समय पर खुद से ही पढ़ाई के लिए बैठने लगेI
  2. आप घर पर पढ़ाई का माहौल तैयार करेंI घर में ऐसा बिलकुल ना हो कि शोर-शराबा हो रहा हो और आप ऐसे में बच्चे को पढ़ने के लिए कहेंI
  3. बच्चे को पढ़ाते समय अगर वह गलती करता है तो उसे डांटने के बजाए प्यार से समझाएंI
Teach Children at Home
Teach your child lovingly.

4.अगर आपका बच्चा चीजों को देर से समझता है तो उसे कभी भी यह ना कहें कि वह पढ़ने में कमजोर है, बल्कि इसमें उसकी मदद करेंI

5. बच्चे को पढ़ाने के लिए पढ़ाई के तरीके को थोड़ा मजेदार बनाएंI

6.छोटी-छोटी चीजों पर बच्चे को प्रोत्साहित करें, इससे बच्चे जल्दी सीखते हैं और अच्छे से पढ़ाई भी करते हैंI

encourage the child

7.हमेशा बच्चे की मदद के लिए तैयार रहें, उससे कभी यह ना कहें कि तुम करो मैं चेक कर लेती हूँI

8.घर पर बच्चे को पढ़ाते समय कभी भी किसी चीज़ का लालच ना देंI अगर आप ऐसा करती हैं तो बंद कर दें, क्योंकि ऐसा करके आप बच्चों को गलत चीजें सीखा रही हैंI

9.हर बच्चे की अपनी क्षमता होती है, कभी भी पढ़ाते समय उसकी तुलना दूसरे बच्चों से ना करेंI

10.घर पर बच्चे को पढ़ाते समय पढ़ाई का महत्व जरूर समझाएंI

importance of education
explain the importance of education

11.बच्चे को कभी भी रटना ना सिखाएं, बल्कि उसे अच्छे से समझाएं ताकि वह चीजों को लम्बे समय तक याद रख सकेI

12.जल्दबाजी में कभी भी बच्चे का होमवर्क खुद ना करें, बल्कि बच्चे को ही करने देंI

13.पढ़ाते समय अगर बच्चा बहाने बनाता है तो आप इमोशनल होकर उसकी बातों में ना आएंI

emotional
Don’t get emotional with his words.

14.बच्चे हैं तो उन्हें चीजों को समझने में समय लगेगा, ऐसे में आप अपना धैर्य ना खोएं और ना ही उन्हें डांटे या  मारेंI

15. पेरेंट्स बच्चे को होमवर्क करने के लिए दे देते हैं और खुद घर के काम करने लगते हैंI ऐसे में बच्चा उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पढ़ाई कम और शैतानी ज्यादा करता हैI इसलिए अब से आप ऐसी गलती करना बंद कर देंI जब आप बच्चे को पढ़ाएं  तो बच्चे के पास ही बैठेंI   

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...