पुलिस स्टेशन में गांजे की वजह से सबूत चबा गया चूहा, जाने ये गजब कारनामा: Rats in Police Headquarters
Rats in Police Headquarters

पुलिश स्टेशन में गांजे की वजह से सबूत चबा गया चूहा, जाने ये गजब कारनामा

क्या आपने कभी जानवरों को गांजा लेते देखा है? आपको जानकर यह हैरानी होगी, आइए जानते हैं इस घटना के बारे में-

Rats in Police Headquarters: दुनियाभर में कई अजीबो-गरीब घटनाएं होती रहती हैं, जिसके बारे में सुनकर हंसी छूट जाती हैं। वहीं, कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसपर हमें यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसपर शायद ही आप यकीन कर पाओ। अबतक आपने इंसानों को नशा करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी जानवरों को नशा करते देखा है? जी हां, नशा करना तो छोड़िए, नशा करने के बाद नशे में धुत्त ऊल-जुलूल हरकतें होती हैं। इस तरह की हरकतें कोई बड़े जानवर नहीं, बल्कि छोटा से जानवर चूहे ने की है।

अबतक आपने चूहे को रद्दी और कागज फाड़ते या कुतरते हुए देखा होगा, लेकिन शायद ही आपने चूहे को नशा करते देखा होगा। आइए जानते हैं इस गंजेड़ी चूहे की पूरी कहानी और क्यों है इन दिनों ये चूहा सुर्खियों में-

Also read: चिलचिलाती धूप में ऐसे करें स्किन को डिटॉक्सिफाई

पुलिस स्टेशन में गांजे की वजह से सबूत चबा गया चूहा, जाने ये गजब कारनामा: Rats in Police Headquarters
Rat Eat Ganja

यह मामला भारत का नहीं, बल्कि अमेरिका के लुसियाना पुलिस स्टेशन का है, जहां यह काफी अलग ही कारनामा हुआ है। इस पुलिस स्टेशन में चूहे ने बरामद किए सारे गांजे खा लिए और इतना ही नहीं, नशे में धुत चूहे ने बिल्डिंग में मौजूद सारे सबूत खा लिए।

Rats
Ajab Gajab

बताया जा रहा है कि अमेरिका में स्थित लुसियाना पुलिस स्टेशन काफी पुराने समय से बंद है और सीलन भरा हुआ है, जहां चूहे और कॉकरोचों ने अपना डेरा जमा लिया है। सुर्खियों में यह चीजें तब आई, जब चूहों ने पुलिस के द्वारा बरामद किए सारे गांजे खा लिए और नशा चढ़ने के बाद पुलिश स्टेशन में मौजूद सारी चीजें खा ली, जिसमें कई जरूरी कागज भी थे।

अमेरिका के पुलिस अधिकारी एनी किर्कपैट्रिक का कहना है कि यहां के चूहे काफी ज्यादा मात्रा में भांग और गांजा खआ सेवन करते हैं। अब कहना मुश्लिक है कि चूहों को चूहों लेने की लत कहां से लगी है। पुलिश स्टेशन में सीलन और गंदगी के कारण काफी ज्यादा चूहे और कॉकरोच आ रहे हैं। ऐसे में अब स्टेशन को दूसरी ओर शिफ्ट करना बेहतर होगा।