Summary: प्यार भरे रिश्ते के लिए बदलें घर का माहौल, जानें वास्तु के खास टिप्स:
रिश्तों में हल्की-फुल्की बहस आम बात है, लेकिन जब झगड़े रोज़ होने लगें तो इसका कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है। अगर घर में अक्सर तनाव, लड़ाई या प्रेम की कमी महसूस हो रही है, तो कुछ आसान वास्तु उपाय अपनाकर रिश्तों में फिर से मिठास लाई जा सकती है।
Vastu Tips: हर रिश्ते में थोड़े बहुत मन-मुटाव या बहस होना आम बात है, लेकिन जब ये झगड़े रोज़मर्रा का हिस्सा बन जाएं तो रिश्तों में दूरी आने लगती है। खासकर पति-पत्नी के बीच अगर नकारात्मकता घर कर जाए तो प्यार कम होने लगता है और आपसी समझ भी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर का वातावरण और वास्तु दोष भी रिश्तों में तनाव की एक बड़ी वजह हो सकते हैं? अगर घर में हमेशा टेंशन बनी रहती है, बात-बात पर लड़ाई होती है या आपसी प्रेम में कमी महसूस हो रही है, तो कुछ वास्तु उपाय से इसे सही किया जा सकता है तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
साउथ-वेस्ट में रखें बेडरूम

वास्तु के अनुसार, पति-पत्नी का कमरा घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए। यह दिशा स्थिरता और विश्वास का प्रतीक मानी जाती है। इससे रिश्ते में मजबूती आती है और झगड़े कम होते हैं।
बेड के नीचे न रखें फालतू सामान
अक्सर लोग बेड के नीचे पुराने कपड़े, जूते, दस्तावेज या बेकार चीजें रख देते हैं। इससे नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है और मन में चिड़चिड़ापन आता है। इसलिए बेड के नीचे साफ-सफाई रखें और कोई भी अनावश्यक चीज न रखें।
तस्वीरें लगाते समय ध्यान रखें
बेडरूम में भगवान की मूर्ति, युद्ध की तस्वीरें या अकेले व्यक्ति की फोटो नहीं लगानी चाहिए। इसके बजाय रोमांटिक कपल्स की तस्वीर, फूलों या खुशहाल परिवार की तस्वीर लगाएं। इससे रिश्तों में मिठास आती है।
शीशा बेड के सामने न हो
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर बेडरूम में बेड के सामने मिरर यानी शीशा लगा हो, तो यह रिश्तों में तनाव और झगड़े की वजह बन सकता है। जब सोते समय आपकी परछाईं शीशे में दिखती है, तो यह मन पर गलत असर डालती है और इससे चिड़चिड़ापन, गुस्सा या आपसी बहस बढ़ सकती है। इससे नींद भी ठीक से नहीं आती और मन अशांत रहता है। अगर मिरर को हटाना संभव न हो तो रात में उसे किसी कपड़े से ढक देना चाहिए ताकि नकारात्मक असर कम हो और घर में शांति बनी रहे।
सही रंगों का करें इस्तेमाल
घर और खासकर बेडरूम में हल्के रंग जैसे गुलाबी, क्रीम, हल्का पीला या आसमानी रंग शांति और प्रेम का प्रतीक होते हैं। डार्क और तीखे रंग जैसे लाल या काला टेंशन और गुस्से को बढ़ा सकते हैं। इसलिए रंगों का चयन सोच-समझकर करें।
नकारात्मक ऊर्जा को करें दूर

हर सुबह घर में धूप या दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है, खासकर अगर इसे तुलसी के पास जलाया जाए। तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और जब उसके पास रोज़ दीपक जलाया जाता है तो घर का वातावरण शुद्ध और शांतिपूर्ण बनता है। साथ ही, धूप-दीप से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मानसिक तनाव भी कम होता है। आप चाहें तो कपूर भी जला सकते हैं, क्योंकि इन्हें जलाने से हवा में एक खास तरह की सुगंध फैलती है जो न केवल मन को शांत करती है, बल्कि माहौल को भी पवित्र बनाती है।
