Love Life Tips
Love Life Tips Credit: Istock

Bedroom Vastushastra- पति-पत्‍नी का रिश्‍ता दुनिया का सबसे खूबसूरत और मजबूत रिश्‍ता होता है। लेकिन कई बार कपल्‍स के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब उनकी इंटिमेट लाइफ उदास, धीमी और स्थिर हो जाती है। पति-पत्‍नी का खूबसूरत वैवा‍हिक जीवन तनावपूर्ण हो जाता है। इसका एक कारण वास्‍तु दोष भी हो सकता है। घर या बेडरूम में वास्‍तु दोष होने से पति-पत्‍नी के बीच तनाव की स्थिति पैदा होती है और रिश्‍ते में कई परेशानियां होने लगती हैं। स्थिति को सुधारने के लिए, लोग विभिन्‍न तरीकों से कोशिश करते हैं। यदि आप अपने प्‍यारे रिश्‍ते को मजेदार और रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो बेडरूम में चीजों को वास्‍तु के अनुसार रखें। इससे वास्‍तुदोष दूर होगा और रिश्‍ते में मिठास आएगी।

बेडरूम की दिशा

बेडरूम वास्‍तु टिप्‍स
Bedroom Direction

पति-पत्‍नी का रिश्‍ता काफी खास होता है। इसलिए मास्‍टर बेडरूम में सही दिशा का ध्‍यान रखना जरूरी है। मास्‍टर बेडरूम घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार माना जाता है कि ये रिश्‍तों में शांति, स्थिरता और मजबूती को बढ़ावा देता है। घर बनवाते समय बेडरूम की दिशा को ध्‍यान में रखना आवश्‍यक है।

बेड प्‍लेसमेंट

बेडरूम वास्‍तु टिप्‍स
Bed Placement

कपल्‍स के बीच इंटीमेसी बढ़ाने के लिए कमरे में बेड दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए। इसके अलावा हेडरेस्‍ट पूर्व या दक्षिण की ओर होना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से दांपत्‍य जीवन में सुख-समृद्धि आती है। जब बात बेड की आती है तो वास्‍तु के अनुसार धातु या लोहे के बेड की बजाय लकड़ी के बेड का इस्‍तेमाल करें। लकड़ी के बेड सकारात्‍मक ऊर्जा पैदा करते हैं। धातु या लोहे की चीजें बेड के आसपास रखने से नेगेटिव एनर्जी और तनाव का कारण बन सकती हैं।

यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?

बेडरूम का कलर

बेडरूम वास्‍तु टिप्‍स
Bedroom Color

बेडरूम का कलर भी कपल्‍स के लिए मायने रखता है। बेडरूम का कलर गुलाबी, नीला, हरा और लैवेंडर रखें जो कमरे को आकर्षक और कूल लुक देगा। पेस्‍टल कलर बेडरूम के लिए आदर्श माने जाते हैं क्‍योंकि वे शांतिपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देते हैं।

लाइटिंग

बेडरूम वास्‍तु टिप्‍स
Room Lighting

वास्‍तु के अनुसार कमरे की लाइटिंग सॉफ्ट और सटल होनी चाहिए। बेडरूम में तेज रोशनी का प्रयोग न करें। ऐसा माना जाता है कि हार्श और तेज रोशनी तनाव और नकारात्‍मकता पैदा करती है। कमरे में वॉर्म व्‍हाइट लाइट का चुनाव करें ताकि रोमांटिक वातावरण बनाया जा सके।

शीशा

बेडरूम वास्‍तु टिप्‍स
Mirror

बेडरूम में शीशा लगवाना कई बार समस्‍याओं को कारण बन सकता है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार बेडरूम में शीशे लगाने से बचना चाहिए क्‍योंकि ऐसा माना जाता है कि ये सकारात्‍मक ऊर्जा के  प्रवाह को प्रभावित और बाधित करते हैं। शीशा रिश्‍ते में तनाव पैदा करता है। यदि आप बेडरूम में शीशा रखना चाहते हैं तो सुनिश्चित करें कि बिस्‍तर का प्रतिबिंब शीशे में न दिखे। सोते समय यदि आप शीशे में दिखाई देते हैं तो यकीन मानिए आप लंबे समय तक बीमार हो सकते हैं।

डेकोर

बेडरूम की सजावट या डेकोर मिनिमल और सिंपल होनी चाहिए। माना जाता है कि बेडरूम में बहुत सी वस्‍तुएं अशांति और तनाव की भावना पैदा करती हैं। वास्‍तु के अनुसार कमरे का डेकोर लाइट शेड का होना चाहिए जिससे कमरे में सकारात्‍मक ऊर्जा उत्‍पन्‍न हो सके। ध्‍यान रखें कि बेडरूम को अधिक न भरें। कमरे में चलने और बैठने की पर्याप्‍त जगह होनी चाहिए।

इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स

बेडरूम वास्‍तु टिप्‍स
Stay Away From Electronic Device

बेडरूम में टीवी, कंप्‍यूटर या फोन जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स रखने से बचें। वास्‍तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स नींद के पैटर्न में बाधा डालते हैं और अनावश्‍यक डिस्‍ट्रेक्‍शन पैदा करते हैं। सोने से पहले अपने गैजेट्स को कमरे से बाहर कर दें ताकि कमरे को सकारात्‍मक बनाया जा सके। इससे कपल्‍स आपस में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं। साथ ही उनकी इंटीमेसी में बाधा नहीं आएगी।

Leave a comment