परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा का यह ब्लेजर लुक कमाल का कॉन्फिडेंस और ऊम्फ  वाला है। कॉफी कलर के साथ ब्लैक इनर, मैजिकल आइज और खुले बाल इस लुक को सूट कर रहे हैं।

सोनम कपूर

लाइट ब्राउन कलर की ब्लेजर और उससे मैच करती पैंट और शर्ट के साथ सोनम कॉन्फरेंस हॉल में सबको हिला देने के मूड में हैं। बंधे हुए बाल और मिनिमल-मैचिंग ज्वेलरी उनके इस लुक को सटल (सिंपल) कर रहे हैं।

तमन्ना भाटिया

ब्लू कलर को ऐसे ही पावर ड्रेसिंग नहीं कहा जाता। तमन्ना भाटिया का यह लुक इसी अंदाज में है। ब्लैक कलर की स्टोन स्टडेड बेल्ट और हील्स इस ब्लेजर लुक को लाइट कर रहे हैं।

श्रद्धा कपूर

पर्पल कलर के ब्लेजर में श्रद्धा कपूर का यह बोल्ड लुक कमाल का है। यलो कलर इनर इसे कंट्रास्ट लुक दे रहा है। फ्लेयर बॉटम लीन एंड स्लिम लुक देने के लिए पहना जा सकता है।

सोनाक्षी सिन्हा

ब्लेजर का यह लुक सबसे अलग है। ड्रेस के ऊपर ब्लेजर डालकर सोनाक्षी ने ऑफिशियल लुक को पावर लुक दिया है। साथ में डिफरेंट शेप का बैग और चिक स्टाइल की नेकलेस इस लुक को कंप्लीट कर रही है।

डायना पेंटी

पिंक ब्लेजर फेमिनिन लगता है लेकिन साथ ही में पावर ड्रेसिंग का पर्याय भी है। लूज होने की वजह से यह रिलैक्सिंग और कंफर्ट फील देता है।

यह भी पढ़ें –लॉकडाउन डायरी विद बॉलीवुड स्टार्स

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com