Qualities of World Leaders: अब तक आपने बॉलीवुड और हॉलीवुड के सुपरस्टार्स के फैशन से तो बहुत सी इंस्पिरेशन ली होंगी, लेकिन इस बार हम आपको ग्लोबल लीडर्स के फैशन से खास सीख सिखाने वाले हैं। दरअसल हाल ही में भारत की मेजबानी में आयोजित किए गए जी20 समिट में आए सभी राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इन ग्लोबल लीडर्स के फैशन, स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज से आप कई खूबियां सीख सकते हैं। शेख हसीना से लेकर ऋषि सुनक तक, सब का फैशन सेंस और बॉडी लैंग्वेज बेहद अलग है। आइए इस आर्टिकल में ग्लोबल लीडर्स की टॉप फाइव क्वालिटीज पर नजर डालते हैं।
Read More : ‘काली-पीली’ के लिए सड़कों पर उमड़ा नागपुर, 140 साल पुरानी है ये परंपरा: Kali Pili Marbat Nagpur
वर्ल्ड लीडर्स से सीखें उनकी बेस्ट क्वालिटीज
ऋषि सुनक की पॉजिटिविटी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बेहद चर्चित और प्रसिद्ध नेता हैं। ब्रिटेन के इस हैंडसम पीएम को वैसे तो जनता भारत का दामाद कहकर बुला रही है, क्योंकि वो सुधा मूर्ति के दामाद और अक्षता सुनक के पति हैं। लेकिन आप जी20 में उनकी रेड कार्पेट वॉक से काफी कुछ सीख सकते हैं। ऋषि ने नेवी ब्लू शेड का एक सूट कैरी किया, जो उनकी फिट पर्सनेलिटी पर खूब जच रहा है। इस बेहद कूल और क्लासी लुक के साथ चेहरे पर बड़ी स्माइल के साथ ऋषि ने सभी का दिल जीत लिया। आप ऋषि, उनके अटायर और उनकी स्माइल से पॉजिटिविटी सीख सकते हैं।
कैनेडियन पीएम का चारिस्मा

अगर देखा जाए तो विश्व के सबसे स्मार्ट नेताओ में कैनेडियन पीएम जस्टिन ट्रुडो का नाम शुमार है। अपने बेहद हैंडसम और खास लुक्स के लिए जाने वाले कैनेडियन पीएम, जस्टिन ट्रुडो ने जी 20 में भी सभी का दिल जीत लिया। जस्टिन ने एक सूट को इतनी एलिगेंस से कैरी किया, कि क्या कहने। आप जस्टिन के इस स्मार्ट फॉर्मल लुक और उनकी चारिस्मेटिक पर्सनेलिटी से काफी कुछ सीख सकते हैं।
शेख हसीना

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का जी 20 लुक काफी खास है। 2009 से लगातार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के तौर पर बांग्लादेश का नेतृत्व करने वाली शेख हसीना एक बेहद पावरफुल और स्ट्रॉन्ग महिला हैं। जी 20 में शेख हसीना ने अपनी गुलाबी साड़ी वाले लुक से सबको दिखा दिया की एक महिला साड़ी में एक साथ ग्रेसफुल और पावरफुल दिखती हैं। आप बांग्लादेश की पीएम से उनका ग्रेसफुल वॉक भी सीख सकते हैं।
इटेलियन पीएम का कॉन्फिडेंस

अगर जी 20 के बेहतरीन ड्रेस्ड नेताओ की बात हो रही हो, तो इटेलियन पीएम, जॉर्जिया मिलैनी का नाम आना लाजमी है। ब्लू सूट में जहां जॉर्जिया का लुक बेहद क्लासी लग रहा था, वहीं रेड कार्पेट पर उनकी वॉक आत्मविश्वास से परिपूर्ण थी। जिस रेड कार्पेट पर कई दिग्गज नेता भी अकेले वॉक करते वक्त ऑकवार्ड फील कर रहे थे, वहीं जॉर्जिया वहां भी बेहद कॉन्फिडेंट थी।
पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुनिया भर में जलवा कायम है। वैसे तो पीएम मोदी अपने फैशन सेंस से लोगों को कई बार हैरान कर चुके हैं, लेकिन जी 20 की मेजबानी में मोदी का लुक बेहद सिंपल था। भारतीय परंपरा को जीवंत करते हुए मोदी जी ने कुर्ता पजामा और वेस्ट कोट कैरी किया, जिसमे पीएम काफी क्लासी और हैंडसम लग रहे थे। पीएम के चेहरे पर स्माइल भी इनकी खासियत है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के नेताओ का स्वागत किया, वो देखने लायक है। पीएम मोदी की वार्म्थ से जॉर्जिया मिलैनी से लेकर जो बाइडन तक, सब काफी प्रभावित हुए। इंडियन पीएम मोदी से आप उनकी वार्म्थ सीख सकते हैं।
