दिमाग को हैप्पी रखने के लिए करें ये 4 तरह की एक्टिविटीज: Mental Health
Mental Health

3 C Formula of Marriage: हर कोई चाहता है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी बहुत सहज और मजे से बीते लेकिन सोचने और चीजों के होने में बहुत अंतर होता है। लेकिन अगर आप भी उन कपल में से हैं जो अपने रिश्ते को एक नई ताजगी और उमंग से भरना चाहते हैं तो आपके लिए हम फॉर्मूला ‘सी’ की जानकारी देंगे। जिसका इस्तेमाल आप दोनों जब करेंगे तो समझ पाएंगे कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दोनों के बीच में किसी वजह से मतभेद हो बस मन में एक-दूसरे की अच्छाईयों के साथ एक-दूसरे की गलतियों को स्वीकार करने की गुंजाईश बनी रहनी चाहिए। तो चलिए इस आर्टीकल में जानते हैं फॉर्मूला सी के बारे में-

कम्युनिकेशन (Communication)

3 C Formula of Marriage
3 C Formula of Marriage-Communication

पहले तो आप इस बात को समझें कि आप इस दुनिया के वो निराले कपल नहीं हैं जिनके बीच झगड़ा होता है। आप दोनों की परवरिश अलग-अलग हुई है ऐसे में किसी भी बात को लेकर आप दोनों के विचार अलग हो सकते हैं। आप दोनों को ही अपनी बात को रखने का अधिकार है। आप दोनों एक-दूसरे से शिकायत करें, लड़े-झगड़ें लेकिन यह न करें कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ बातचीत ही बंद कर दें। यह खामोशी आप दोनों के बीच अजीब सी दूरी को ला देगी। बातें करें लेकिन बात को खत्म करें, लेकिन एक-दूसरे से बोलना छोड़ने की गलती कभी न करें।

कॉम्प्रोमाइज/समझौता (Compromise)

जब भी समझौते की बात होती है अक्सर इसके स्वाद को चखने की जिम्मेदारी एक महिला की ही मान ली जाती है। सिर्फ स्त्री ही क्यों? पुरुष को भी समझौता करना चाहिए। आखिर जब सारी जिम्मेदारियां आप दोनों मिलकर वहन कर रहे हैं तो समझौता केवल महिला के हिस्से में दे दिया जाए तो ये गलत होगा। वैसे आपको एक बात बता दें कि अगर आपकी पत्नी को इस बात का अहसास हो जाएगा कि रिश्ते में आप भी समझौता कर रहे हैं वो आपको लेकर एक सकारात्मक नजरिया विकसित करेंगी। शादी की नींव समझौते पर ही रखी जाती है। जहां समझौते नहीं होते वहां खुशियों के पनपने की गुंजाईश भी न के बराबर होती है।

कमिटमेंट (Commitment)

आप देखेंगे तो समझेंगे कि हमारे बॉलीवुड में वादों पर कई गाने बने हैं। इनमें से एक बड़ा ही मशहूर गाना है- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा। इससे हमें समझ में आता है कि वादों की रिश्तों में कितनी अहमियत है। इस बात को आप दोनों ही समझ लें कि अगर आप अपने पार्टनर से वादा कर रहे हैं चाहे वह छोटा हो या बड़ा उसे तोड़ना या उसे भूल जाना आपके रिश्ते का एक बड़ा नुकसान है।