VARANASI

Best Places To Visit In Varanasi: उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे बसा वाराणसी शहर धार्मिक मान्यताओं और खूबसूरती के लिहाज से बेहद ही शानदार शहर है। मान्यताओं के अनुसार यह शहर भगवान शंकर के त्रिशूल पर बसा हुआ है। और यहां के लोग भगवान शिव के परम भक्त होते हैं आप जब कभी यहां जाएंगी तो आपको यह बात खुद ही समझ आ जाएगा ।

बनारस (Best place to visit in Varanasi) अपने मंदिरों, घाटों और धार्मिक मान्यताओं के लिए दुनियाभर में बेहद प्रसिद्ध है। हर रोज यहां लाखों पर्यटक आते हैं, जो यहां के खूबसूरत नजारों और भव्य मंदिरों में खो जाते हैं। अगर आप इन गर्मियों कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं और आपका बजट थोड़ा कम है तो वाराणसी घूमना आपके लिए सही रहेगा। वाराणसी (Best place to visit in Varanasi) में आप घूमने कहां कहां जा सकती हैं ये आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने का प्रयास करेंगे नीचे हम बनारस के टॉप 4 जगहों की बात करते हैं जहाँ आप घूम सकती हैं

1)महाकाल का विश्व विख्यात मंदिर

VARANASI

बनारस (Best place to visit in Varanasi) आयें और काशी विश्वनाथ मंदिर न जाएँ ऐसा हो ही नहीं सकता है, जो भी बनारस आता है सबसे पहले इस मंदिर में अपनी हाज़िरी लगाने जाता है। बता दें कि यह मंदिर लगभग 3500 साल पुराना मंदिर है। साथ ही यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है जिसके दर्शन करने हर रोज हजारों श्रद्धालु आते हैं। आपको अपने बनारस घूमने की शुरुआत इस मंदिर से आकर शुरू करनी चाहिए, इससे आपके मन को शांति मिलेगी।

2)गंगा आरती देखने यहां जाएं

VARANASI

बनारस (Best place to visit in Varanasi) में गंगा आरती के दृश्य बेहद अद्भुत होते हैं। अगर यह आरती आपको देखनी है तो आपको अस्सी घाट पर जाना होगा। गंगा आरती अस्सी घाट पर सुबह व शाम दोनों समय में होती है। हालाँकि सुबह की गंगा आरती देखने के लिए आपको करीब सुबह 4 बजे उठना होगा। जबकि शाम की आरती शाम को करीब 6 बजे से 7 बजे के बीच में होती है। यह आरती देखने के लिए हजारों की भीड़ शाम 4 बजे से ही अस्सी घाट पर जुटना शुरू हो जाती है। आपको बता दें कि अस्सी घाट के पास ही पीपल के पेड़ के नीचे भगवान शिव की एक मूर्ति है जो बेहद प्रसिद्ध है लोग इसके दर्शन करने आते हैं।

3)देखें बलुआ पत्थर से बना किला

अगर आपको बलुआ पत्थर से बना हुआ किला देखना है तो आपको वाराणसी (Best place to visit in Varanasi) के रामनगर क्षेत्र में जाना चाहिए। इस किले को सन 1750 ईस्वी में राजा बलवंत सिंह ने बनवाया था। वहीं इस किले में आपको वेद व्यास मंदिर, राजा का निवास और संग्रहालय मिल जायेगा जहाँ आप घूम सकती हैं।

4)दशाश्वमेध घाट

VARANASI

वाराणसी (Best place to visit in Varanasi) आई हैं तो आपको दशाश्वमेध घाट जरूर जाना चाहिए, यहां भगवान ब्रह्मा ने दशा अश्वमेध यज्ञ किया था जिससे इसका नाम दशाश्वमेध घाट पड़ा। यहां भी गंगा आरती के लिए सुबह व शाम भीड़ जुटती है और लोग यहाँ की गंगा आरती देखना पसंद करते हैं। इसके साथ ही इस घाट पर कई सारे धार्मिक अनुष्ठान किये जाते हैं, जिससे लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Leave a comment