क्रॉप टॉप
Crop Top Style Credit: istock

Different Ways To Carry Crop Top- पिछले कुछ सालों में क्रॉप टॉप हर युवती की पहली पसंद बना गया है। खासकर गर्मी के मौसम में क्रॉप टॉप की डिमांड काफी बढ़ जाती है। ये न सिर्फ आपके लुक को स्‍टाइलिश बनाता है बल्कि आरामदायक भी होता है। वैसे तो क्रॉप टॉप को स्‍टाइल करने के कई सारे तरीके हैं लेकिन अधिकतर युवतियां इसे जींस या डेनिम शॉर्ट्स के साथ पहनना पसंद करती हैं। कई युवतियां क्रॉप टॉप को स्‍कर्ट और लहंगे के साथ ही मैच कर लेती हैं, जो देखने में काफी कूल लगता है। यदि आप भी क्रॉप टॉप को कैरी करने के डिफ्रेंट तरीके ट्राय करना चाहती हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे अलग-अलग तरीके से क्रॉप टॉप को स्‍टाइल किया जा सकता है।

क्रॉप टॉप विथ लॉन्‍ग स्‍कर्ट

स्‍टाइलिश क्रॉप टॉप
Crop Top With Skirt

लॉन्‍ग स्‍कर्ट के साथ टी-शर्ट, शर्ट या फ्लोइंग टॉप काफी आउट डेटेड हो गया है। अब, लॉन्‍ग स्‍कर्ट को क्रॉप टॉप के साथ मैच किया जाता है। आप अपनी लॉन्‍ग स्‍कर्ट को फ्लेयर्ड या ऑफ-शोल्‍डर क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए एक्‍सेसरीज का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप विथ लहंगा

क्रॉप टॉप को लहंगा या लॉन्‍ग एथनिक स्‍कर्ट के साथ पेयर करके दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ को मिक्‍स क‍िया जा सकता है। इसके बारे में सबसे अच्‍छी बात यह है कि आपका क्रॉप टॉप एक से अधिक लहंगे पर चोली के रूप में या जींस, पेंट आदि के साथ पहना जा सकता है।

क्रॉप टॉप विथ डेनिम स्‍कर्ट

स्‍टाइलिश क्रॉप टॉप
Crop Top With Denim Skirt

मिडी, डेनिम या मैक्‍सी स्‍कर्ट के साथ क्रॉप टॉप बेहद फैशनेबल और स्‍टाइलिश माने जाते हैं। इस कॉम्‍बीनेशन को वीकेंड पार्टी या गेट-टुगेदर में पहना जा सकता है। डेनिम स्‍कर्ट को आकर्षक बनाने के लिए स्‍टेटमेंट नेकपीस का चुनाव भी किया जा सकता है।

क्रॉप टॉप विथ प्‍लाजो

क्रॉप टॉप के साथ प्‍लाजो एलिगेंट लुक देता है। आप अपने प्‍लाजो बॉटम के साथ अप एंड डाउन टॉप ड्रेस कर सकती हैं। रोजाना पहनने के लिए सिंपल क्रॉप टॉप के साथ प्‍लेन या प्रिंटेड प्‍लाजो ,किसी विशेष कार्यक्रम या पार्टी के लिए शिफॉन क्रॉप टॉप के साथ सिल्‍क प्‍लाजो सिलेक्‍ट कर सकते हैं।

यह भी देखे-शादी में परफेक्ट लुक पाने के लिए चुनें पेस्टल लहंगा, दिखेंगी बेहद खूबसूरत: Pastel Lehenga

क्रॉप टॉप विथ साड़ी

किसी फंक्‍शन में जाना हो और आपके पास मैचिंग ब्‍लाउज न हो, तो ऐसे में आप क्रॉप टॉप का चुनाव कर सकती हैं। बस प्‍लेन ब्‍लैक या व्‍हाइट क्रॉप टॉप लें और किसी भी साड़ी के साथ टीम अप कर लें। साड़ी के साथ ऑफ-शोल्‍डर और रफल्‍ड क्रॉप टॉप का चलन काफी है।

क्रॉप टॉप विथ शॉर्ट्स

स्‍टाइलिश क्रॉप टॉप
Crop Top With Shorts

क्रॉप टॉप को अक्‍सर यु‍वतियां शॉर्ट्स के साथ पहनना पसंद करती हैं। ये कॉम्‍बीनेशन कॉलेज, मॉल या गेट-टुगेदर में पहना जा सकता है। मैचिंग शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप सेट सभी पर जचता है। सुडौल महिलाओं के लिए ढीले क्रॉप टॉप विद शॉर्ट्स एक और आकर्षक ऑप्‍शन हो सकता है।

क्रॉप टॉप विथ पेंसिल स्‍कर्ट

अपनी डेट नाइट के लिए आप क्रॉप टॉप और पेंसिल स्‍कर्ट का चुनाव कर सकती हैं। इसके साथ और कुछ फैंसी आइटम पहनने की आवश्‍यकता नहीं है। लेकिन पेंसिल स्‍कर्ट के साथ हाई हील कैरी करना न भूलें।

क्रॉप टॉप विथ हैरम पेंट्स

स्‍टाइलिश क्रॉप टॉप
Crop Top With Pants

यदि आप अभी भी अपने क्रॉप टॉप को स्‍टाइल करने के लिए दिलचस्‍प तरीकों की तलाश कर रही हैं तो उन्‍हें धोती या हैरम पैंट्स के साथ पेयर करें। ये ड्रेस काफी यूनिक और कंफर्टेबल होती है।

क्रॉप टॉप विथ जैकेट

जो महिलाएं या युवतियां क्रॉप टॉप पहनना चा‍हती हैं लेकिन बॉडी शेम की वजह से कतराती हैं तो वह क्रॉप टॉप के साथ जैकेट का चुनाव कर सकती हैं। क्रॉप टॉप के साथ लैदर की जैकेट, डेनिम स्‍कर्ट या लॉन्‍ग जैकेट आपके लुक को कंपलीट कर सकती है। इसके साथ आप डेंगलर्स भी कैरी कर सकते हैं।

क्रॉप टॉप विथ पेप्‍लम स्‍कर्ट

स्‍टाइलिश क्रॉप टॉप
Crop Top With Skirt

पेप्‍लम स्‍कर्ट और क्रॉप टॉप स्‍टाइलिंग के सबसे फैशनेबल तरीकों में से एक है। पेप्‍लम स्‍कर्ट यंग लोगों पर अधिक फबती है। इसके लुक को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए मैचिंग ईयररिंग और बूट्स कैरी कर सकते हैं।

Leave a comment