इन पांच बुक्स से पेरेंटिंग होगी आसान, पढ़ें और बच्चों को दें बेहतर परवरिश: Books for Parenting
Books for Parenting

Books for Parenting: आज के समय में बच्चों की अच्छी परवरिश करना और उनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना कोई आसान काम नहीं है। इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में हर माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे को सामाजिक ज्ञान होने के साथ साथ नैतिक मूल्यों की भी समझ हो। और ये सारी बातें अपने बच्चे को सिखाना माता पिता की ही जिम्मेदारी होती है। पहले के वक्त में पेरेंटिंग की यह सारी तकनीकें लोग अपने बुजुर्गों से सीख लेते थे, लेकिन आजकल सब एकल यानिकि न्यूक्लियर परिवार में रहते हैं तो कई बार पेरेंटिंग के समय उनके सामने कई सारे ऐसे चैलेंज आते हैं, जिनको हल करना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। इन्हीं सब परेशानियों के समाधान के लिए आज इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसी किताबों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आपका पेरेंटिंग का सफर बेहद आसान हो जायेगा।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

आज के मॉडर्न दौर में सही पेरेंटिंग की कला सिखाती हैं, पेरेंटिंग की ये खास किताबे : Best Books For Parenting

हिलेरी फ्रैंक द्वारा – वीयर्ड पेरेंटिंग विंस

दुनिया में हर कोई एक दूसरे से काफी अलग है। सबकी पसंद और नापसंद अलग होती है। ऐसे में जैसे जैसे माता पिता अपने बच्चे को जानते हैं, वैसे वैसे वो यह समझ पाते हैं की उनके बच्चे पर कौन-कौन सी पेरेंटिंग टेक्नीक्स और बातें प्रभाव डालती हैं। बच्चे की परवरिश करना एक सतत प्रक्रिया है, और इस बेहद कारगर किताब के जरिए आप अपने बच्चे को मनुष्य की तरह व्यवहार करने की कला से लेकर माता पिता की बात समझने तक की बातें सिखा सकते हैं। वीयर्ड पेरेंटिंग विंस को पढ़कर आप समझ पाएंगे की दूसरो की पेरेंटिंग कला कैसे आपके काम आती है और आपको एक बेहतर माता पिता बनने में मदद करती है।

चैपमैन और कैंपबेल की – द फाइव लव लैंग्वेज फॉर चिल्ड्रन

प्रत्येक बच्चे का प्यार व्यक्त करने और प्राप्त करने का तरीका अलग हो सकता है। क्या पता जिस संचार शैली से आप अपने बच्चे को प्यार करते हैं वो उसकी प्यार प्राप्त करने की शैली से बिल्कुल अलग हो, जिस वजह से वो आपकी भावनाओं को ना समझ पाता हो। यह कम्युनिकेशन गैप आपकी पेरेंटिंग में दिक्कतें भी पैदा कर सकता है। ऐसी ही समस्याओं के समाधान के लिए है यह किताब। यह आपके बच्चे की प्राथमिक संचार शैली खोजने में मदद करेगी और सिखाएगी कि कैसे आपको अपने बच्चे से प्यार व्यक्त करना है।

यह भी पढ़ें –इन आसान तरीकों से अपनी प्रेगनेंसी थकान को कहें बायबाय

शेफाली त्सबरी द्वारा – द अवेकेंड फैमिली

यह पुस्तक माता पिता का बच्चे की परवरिश को लेकर डर और भ्रम दूर कर एक सुंदर यात्रा की ओर ले जाती है। हर दंपति को एक अच्छे माता पिता बनने में जिन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। वो सब आप इस पुस्तक के जरिए जान सकते हैं। इस किताब के जरिए नए माता पिता लेखिका के व्यक्तिगत अनुभव से एक रीयल टाइम एक्सपीरियंस लेकर उसे अपने जीवन में उतार सकते हैं।

एडेल फेबर और इलेन मजलिश द्वारा – हाउ टू टॉक

सो किड्स विल लिसन एंड लिसन सो किड्स विल टॉक इस किताब के माध्यम से आप अपनी बात को बच्चे के सामने रखने के उन तरीकों को जान पाएंगे जिससे आपका बच्चा न सिर्फ आपकी बात को सुने बल्कि अपनी बात आपसे कर भी सके। यह किताब माता पिता को अपने बच्चों का दोस्त बनाने में मदद करती है। लेखक द्वारा इस किताब में उन सारी समस्याओं और उनके सॉल्यूशंस का जिक्र किया गया है जो की माता पिता के सामने पेरेंटिंग के दौरान आती हैं। इस किताब को पढ़कर आप भी अपने बच्चे के साथ अपने रिश्ते को मजबूत कर सकती हैं।

डैनियल जे. सीगल और टीना पायने ब्रायसन द्वारा – नो ड्रामा डिसिप्लिन

यह किताब आपके और बच्चे के बीच बातचीत को बढ़ावा देते हुए आपके बीच की हेसिटेशन को कम करती है। इसमें दी गई कहानियां, एक्सरसाइज द्वारा आप बच्चे के प्रति अपने व्यवहार का भी मूल्यांकन कर सकते हैं जिससे आपके और आपके बच्चे के बीच बनी दीवार हटेगी और आपका रिश्ता मजबूत होता चला जाएगा।