Vastu Shastra
Vastu Shastra

Vastu Tips: लेन देन जैसी आदतें कई बार अच्छी भी होती है। इसलिए बचपन से ही हमें घर से लेकर स्कूल में शेयरिंग एंड केयरिंग सिखाया जाता है। दूसरों को जब किसी चीज की जरूरत हो तो उसे देना और जरूरत पड़ने पर किसी चीज को लेना बुरी बात नहीं है। लेकिन कभी-कभी लेन देन की ये आदत आपके लिए समस्या का कारण भी बन सकता है। इतना ही नहीं गलत चीजों का लेन देन करने पर आपको आर्थिक तंगी, बीमारी, दुर्भाग्य और नकारात्मकता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए वास्तु शास्त्र में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिसे भूलकर भी उधार में लेकर या मांगकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप भी दूसरों की ये चीजें मांग कर इस्तेमाल करते हैं तो आज ही सतर्क हो जाएं। ये चीजें मांगकर इस्तेमाल करने से व्यक्तिगत संबंधों में तनाव पैदा होती है, बीमारियों का कारण बनती है और दुर्भाग्य को आमंत्रित करती है। आइए जानते हैं दूसरों की किन चीजों को मांकर इस्तेमाल करने से हमें बचाना चाहिए।

भूलकर भी इस्तेमाल न करें दूसरों के ये चीजें

Vastu Tips-Don't use anyone else's watch
Don’t use anyone else’s watch

कपड़े:- कपड़ों की अदला बदली को हम बहुत ही सामान्य आदत मान लेते हैं और हम अपने दोस्त या घर परिवार के किसी व्यक्ति के कपड़े अच्छे लगने पर उन्हें इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो दूसरों के कपड़े इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसका कारण यह है कि कपड़ों में नकारात्मक ऊर्जा समाहित होती है। ऐसे में जब आप किसी व्यक्ति के कपड़े को इस्तेमाल करते हैं तो इसके साथ ही उसकी नकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवेश आप में हो जाता है। यही कारण है कि वास्तु शास्त्र में किसी दूसरे व्यक्ति के कपड़े पहनने की मनाही होती है। साथ ही इससे व्यक्तिगत संबंध में बिगड़ते हैं।

घड़ी:- वैसे तो घड़ी समय बताती है। लेकिन साथ ही यह ऐसी चीज है जो किस्मत से जुड़ी होती है और व्यक्ति के अच्छे और बुरे समय को भी दर्शाती है। इसीलिए किसी की भी घड़ी इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। अगर आप किसी से मांगकर घड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो यह दुर्भाग्य का कारण बन सकता है।

जूते-चप्पल:- जूते चप्पल जैसी चीजों की अदला बदली करने से भी आपको बचना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार पैरों में शनि का वास होता है। ऐसे में आप किसी दोस्त या घर परिवार के व्यक्ति के जूते-चप्पलों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे जाने-अनजाने में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दूसरों के जूते चप्पले पहने से उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा, ग्रह-दोष या व्यक्ति के जीवन में चल रहे संघर्षों को आप अपने ऊपर ले लेते हैं।

Don't use anyone else's  footwear
Don’t use anyone else’s footwear

अंगूठी:- दूसरों की अंगूठी भी अपनी उंगलियों पर पहनने से बचें। फिर चाहे अंगूठी सोने-चांदी, किसी धातु या आर्टिफिशियल ही क्यों ना हो। दूसरों की अंगूठी पहनने से आपको धन-संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर अगर अंगूठी किसी रत्न से जुड़ी होती है तो इसे भूलकर भी अपनी उंगली में न डालें।

कलम: पेन, पेंसिल जैसी चीजें जरूरत पड़ने पर हम बिना हिचकिचाए तुरंत ही किसी से भी मांग लेते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप किसी से पेन-पेंसिल जैसी चीजें लेते भी हैं तो काम हो जाने के बाद उसे जरूर वापस कर दें। दूसरों की ये चीजें अपने पास रखने से आर्थिक तंगी और करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...