क्या आपके घर में एक्वेरियम है? इन गलतियों से रहें सावधान: Aquarium Maintenance Tips
Aquarium Maintenance Tips

Aquarium Maintenance Tips: में खूबसूरत मछलियों से भरा एक्वेरियम कितना मजेदार लगता है और यह रखना फायदेमंद भी है क्योंकि यह खूबसूरत तो लगता ही है साथ ही आपका तनाव दूर करने में भी मदद करता है I ध्यान रखने की बात यह है कि हम सुनिश्चित करें कि हमसे कुछ कॉमन मिस्टेक्स तो नहीं हो रही हैं जिनका असर मछलियों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है l अपने एक्वेरियम को ठीक तरह से सेट करने के लिए नीचे दी गई कुछ बातों का ध्यान रखें

पानी को नियमित रूप से बदलते रहना

Aquarium Maintenance Tips
Change the water of your Aquarium Regularly

एक एक्वेरियम को अपने घर में मेंटेन करने के लिए नियमित रूप से पानी बदलना बेहद जरूरी है l इससे पोषक तत्वों का संतुलन बना रहता है और टॉक्सिंस को खत्म करने में भी मदद मिलती है l भले ही आपके एक्वेरियम में मौजूद पानी आपको साफ दिख रहा है पर उसमें छोटे-छोटे फूड पार्टिकल्स और एलगि मौजूद हो सकते हैं जो आपकी मछलियों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकते हैं l एक्सपर्ट्स के अनुसार हर दो से चार हफ्ते में 25% पानी बदलना जरूरी है l

एक बड़ा टैंक सेलेक्ट करें

Your Fishes will remain Healthy
Aquarium Maintenance Tips-Choose a Big Tank To ensure the proper movement of the Fishes

यह जरूरी नहीं है कि आप थोड़ी मछलियां या बहुत छोटी मछलियां रख रहे हैं पर एक्वेरियम का साइज कभी भी छोटा नहीं होना चाहिए I ऐसा इसलिए है क्योंकि मछलियों के पास घूमने के लिए बहुत लिमिटेड स्पेस होगी जो उनकी ग्रोथ और हेल्थ में रुकावत डाल सकती है l इतना ही नहीं इससे उनका लाइफ स्पैन भी छोटा हो सकता है और क्लीनिंग प्रोसेस में भी परेशानी हो सकती है l

मछलियों को जरूरत से ज्यादा खाना खिलाना

Never Overfeed the fishes
Never Overfeed the fishes

अगली गलती जो आपके द्वारा हो सकती है वह है जरूरत से ज्यादा खाना खिलाना जिस पर अक्सर तब तक ध्यान नहीं दिया जाता है जब तक कि मछलियां बीमार न पड़ने लगे l आमतौर पर एक्वेरियम में मछलियों को दिन में केवल एक बार खाना देना चाहिए और इसकी क्वांटिटी इतनी हो कि वह 2 मिनट के भीतर खा लें l टैंक में बचा हुआ खाना पानी को प्रदूषित कर सकता है जिसके कारण उसमें नाइट्रेट और अमोनिया का स्तर बढ़ सकता है l

अपने एक्वेरियम की लाइट को हमेशा ऑन रखना

Set A timer
Do not put the light on for a long time

ध्यान दें आपकी मछलियों को भी आराम की जरूरत है l कई घंटे तक लाइट ऑन रखने से उन्हें भी तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं l ज्यादा लंबे समय तक रोशनी के होने से अनवांटेड एलगि ग्रोथ भी हो सकती है l इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि लाइट पर टाइमर लगा दिया जाए जिससे उसे चालू करने और बंद करने का एक निश्चित समय तय हो l

ओवरस्टॉकिंग

यह भी देखें-शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित न करें ऐसी चीजें, शिव पूजा में लगता है दोष: Sawan 2023 Shiv Puja

यदि आप भी पहली बार एक्वेरियम रख रहे हैं तो यह संभावना बहुत ज्यादा रहती है की आपको जो भी मछली अच्छी लगती है आप उसमें डाल देते हैं लेकिन ध्यान दें, यह एक बड़ी गलती है I
इसके साइज के बावजूद हर एक्वेरियम में मछलियों को रखने की सीमित क्षमता होती है क्योंकि वह समय के साथ बड़ी हो सकती हैं l ध्यान रखें यह बहुत भीड़ होने पर आक्रामक हो सकती हैं l अपने मनोरंजन और मछलियों के स्वास्थ्य के लिए यह बेहद जरूरी है कि अपने एक्वेरियम में हमेशा कम मछलियां रखें l

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...