ahmedabad plane crash crew members died

Ahmedabad Plane Crash Update: अहमदाबाद प्लेन क्रैश दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। 12 जून 2025 को एयर इंडिया का एक प्लेन गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन गैटविक एयरपोर्ट जा रहा था। लेकिन अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कुछ देर बाद प्लेन क्रैश हो गया। इस फ्लाइट में 242 यात्रा और 12 क्रू मेंबर्स मौजूद थे, जिनमें से एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई। एयर इंडिया ने इसकी पुष्टि की है।

फ्लाइट में मौजूद 242 लोगों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। साथ ही, फ्लाइट में मौजूद 12 क्रू मेंबर्स की भी मौत हो गई। हादसे के वक्त विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथों में थी, जिनके पास 8,200 घंटे की उड़ान का अनुभव था। उनके साथ पहले अधिकारी क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1,100 घंटे की उड़ान का अनुभव था। तो चलिए हम उन क्रू मेंबर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपनी जान गंवा दी और अब वे कभी वापिस लौटकर नहीं आएंगे-

जिस वक्त यह प्लेन क्रैश हुआ, उस वक्त विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथों में थी और उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, कैप्टन सभरवाल के पास 8200 घंटे उड़ान का अनुभव था, जबकि उनके सह-पायलट के पास 1100 घंटे का अनुभव था। 60 साल के कैप्टन सभरवाल इस फ्लाइट के सबसे सीनियर क्रू मेंबर थे। वो मुंबई के पवई स्थित जलवायु विहार में अपने बुजुर्ग पिता के साथ रहते थे। वे कुछ महीनों में रिटायर होने वाले थे।

Ahmedabad Plane Crash Update
Plane Crash

इस क्रैश में फ्लाइट अटेंडेंट दीपक पाठक ने भी अपनी जान गंवा दी। वह ठाणे जिले के बदलापुर के रहने वाले थे। उन्होंने हादसे से कुछ घंटे पहले अपनी मां को ‘गुड मॉर्निंग’ कहकर कॉल किया था। दीपक 11 साल से एयर इंडिया में काम कर रहे थे। उनकी बहन के मुताबिक, वह पांच भाई-बहनों में से एक थे और चार साल पहले ही शादी हुई थी।

35 साल की सैनीता चक्रवर्ती भी क्रू का हिस्सा थीं। वो मुंबई के सांताक्रूज़ वेस्ट में रहती थीं और हाल ही में गो एयर से एयर इंडिया में शिफ्ट हुई थीं। हादसे की खबर सुनते ही उनके घर लोग इकट्ठा हो गए थे, लेकिन उनकी मां ये मानने को तैयार नहीं थीं। वो बार-बार कह रही थीं दृ “एक दिन और दो, मेरी बेटी घर लौट आएगी।”

मणिपुर की नगनथोई कोंगब्राइलटपम शर्मा भी क्रू में थीं। जब हादसे की खबर मिली तो उनके घरवालों ने उन्हें कई बार कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा। उनके परिवार ने बताया कि फोन का इंटरनेट भी ऑन था, इसलिए उम्मीद थी। मगर शाम 6 बजे के बाद कॉल करना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें डर था कि इससे फोन की बैटरी खत्म हो जाएगी। नगंथोई तीन बहनों में मंझली थीं। बड़ी बहन एक प्राइवेट स्कूल में काम करती हैं और छोटी अभी 9वीं में पढ़ती है।

इस हादसे में एक और नाम शामिल था- रोशनी राजेंद्र सोंघारे, जो एयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट होने के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर ट्रैवल इंफ्लुएंसर भी थीं। उनके 54,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। महाराष्ट्र के विधायक रविंद्र चव्हाण ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र के विधायक ने कहा कि अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे में डोंबिवली की सुश्री रोशनी सोंघरे की दुखद मौत से हम बेहद दुखी हैं। एक समर्पित फ्लाइट क्रू सदस्य के रूप में, उनका असामयिक निधन एक दिल दहला देने वाली त्रासदी है। उनकी आत्मा को शांति मिले।

बाकी क्रू मेंबर्स में श्रद्धा धवन, अपर्णा महाडिक, मैथिली पाटिल, इरफान शेख, लमनोंथेम सिंग्सन और मनीषा थापा शामिल थीं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...