Ahmedabad Plane Crew and Pilot: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून 2025 को एक बड़ा विमान हादसा हुआ. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से अधिकांश की दुखद मृत्यु हो गई, जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे. इस भयावह दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है और कई परिवारों के सपनों को तोड़ दिया है.
कैप्टन सुमीत सभरवाल: अनुभवी पायलट की दर्दनाक कहानी
अनुभवी कैप्टन: एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI-171) को उड़ा रहे कैप्टन सुमीत सभरवाल एक बेहद अनुभवी पायलट थे. उनके पास 8,200 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था, जो उन्हें इस क्षेत्र के सबसे वरिष्ठ पायलटों में से एक बनाता था.
रिटायरमेंट की योजना:
60 वर्षीय कैप्टन सभरवाल मुंबई के पवई स्थित जलवायु विहार में अपने 90 वर्षीय पिता के साथ रहते थे. पड़ोसियों के अनुसार, वह जल्द ही रिटायर होने वाले थे और उनकी योजना थी कि वे अपने पिता के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं. इस हादसे ने उनके इस सपने को हमेशा के लिए तोड़ दिया.
पारिवारिक बैकग्राउंड
कैप्टन सभरवाल अविवाहित थे और उनकी मां का निधन दो साल पहले ही हो चुका था, जिसके बाद से उनके वृद्ध पिता की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी. उनकी एक बड़ी बहन दिल्ली में रहती हैं और उनके दो बेटे भी कमर्शियल पायलट हैं. हादसे से ठीक पहले उन्होंने अपने परिवार को एयरपोर्ट से फोन किया था और लंदन पहुंचने के बाद फिर से फोन करने का आश्वासन दिया था, लेकिन वह कॉल कभी नहीं आया.
फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर
इस दुखद हादसे में फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी मारे गए, जो बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई थे. विक्रांत मैसी ने स्वयं सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की पुष्टि की और अपने भाई के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की, क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटों का उड़ान अनुभव था. उनके माता-पिता ऑस्ट्रेलिया में अपनी बेटी से मिलने गए थे.
अन्य क्रू मेंबर्स और उनके अधूरे सपने
एयर इंडिया की इस फ्लाइट में कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर के अलावा 10 केबिन क्रू मेंबर्स भी शामिल थे, जिनमें से कई मुंबई के विभिन्न इलाकों से थे. इन सभी के भी अपने सपने और आकांक्षाएं थीं जो इस हादसे के साथ ही बिखर गईंl
दीपक पाठक: वे एयर इंडिया के साथ 11 वर्षों से जुड़े थे और अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ रहते थेl परिवार को उनकी अंतिम कॉल अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने से पहले मिली थीl
सैनीता चक्रवर्ती – सैनीता पहले इंडिगो एयरलाइंस में स्टुअर्डेस थीं और हाल ही में एयर इंडिया में शामिल हुई थींl
मैथिली मोरेश्वर पाटिल – पनवेल के न्हावा गांव की 24 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट मैथिली ने कड़ी मेहनत से विमानन क्षेत्र में अपना सपना पूरा किया था. वह अपनी साधारण पृष्ठभूमि के बावजूद कई युवाओं के लिए प्रेरणा थीं. उन्होंने उड़ान भरने से पहले अपने पिता को फोन किया था.
रोशनी राजेंद्र सोनघरे : डोम्बिवली की रहने वाली रोशनी को उनके पड़ोस में उनकी एयर इंडिया की वर्दी के लिए जाना जाता था. वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय थीं.
अन्य क्रू मेंबर्स: इनके अलावा भी कई अन्य क्रू मेंबर्स इस हादसे का शिकार हुए, जिनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैl
रेस्क्यू ऑपरेशन डिटेल्स
विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को “मेडे” कॉल किया था, जो आपातकाल की स्थिति को दर्शाता है. हालांकि, उसके बाद विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया.
विमान ने रनवे 23 से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यह अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिर गया, जिससे इमारत में आग लग गई और कई लोग हताहत हुए.
विमान में लंदन की लंबी दूरी के लिए 1.25 लाख लीटर ईंधन भरा था, जिसके कारण दुर्घटना के बाद भीषण आग लग गई और बचाव कार्य अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो गया.
हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.
यह त्रासदी उन सभी के लिए एक बड़ी क्षति है जिन्होंने अपनों को खो दिया. कैप्टन सुमीत सभरवाल और अन्य क्रू मेंबर्स ने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाई, और उनकी कहानियां हमें उनके बलिदान की याद दिलाती हैं.
