गृहलक्ष्मी दोपहर ने अपने दूसरे संस्करण में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ के नजदीक हरियाणा के पंचकूला में भी अपना जलबा बिखेरा। पंचकूला में भी मंगलम पक्षालिका क्लब की महिलाओं ने गृहलक्ष्मी दोपहर के साथ खूब की मौजमस्ती और अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा लेकर जीते ढेर सारे इनाम। यही नहीं, महिलाओं ने स्वच्छ भारत की शपथ लेने के साथ-साथ गृहलक्ष्मी दोपहर में वॉशिंगटन एप्पल से बनी रेसिपीज़ भी सीखी।

23 जून, 17 के दिन पंचकूला के मंगलम पक्षालिका क्लब की प्रेसिडेंट वर्तिका मदान समेत सभी महिलाओं ने वहां के होटल शीराज रीजेन्सी में आयोजित गृहलक्ष्मी दोपहर में जमकर धमाल और एन्जॉय किया। इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट थीं जानीमानी कुकरी एक्सपर्ट, न्यूट्रीशनिस्ट और लेखिका शेफ सरिता खुराना।
ब्रांड एक्टिविटीज़

पंचकूला में आयोजित गृहलक्ष्मी दोपहर में वॉशिंगटन एप्पल कमीशन की ओर से लाइव कुकरी सेशन का आयोजन किया गया था जिसमें कुकरी एक्सपर्ट निर्मला शर्मा ने महिलाओं को वॉशिंगटन एप्पल्स से बनीं दो रेसिपीज़ सिखाईं और सभी महिलाओं से प्रशंसा बटोरी। जबकि औरा ज्वैलर्स ने समर क्वीन प्रतियोगिता आयोजित करवाई और दिये बम्पर इनाम। इसके अलावा औरा के मिस्टर समीर ने महिलाओं को बताए गोल्ड-डायमंड से जुड़े अनेक उपयोगी टिप्स। ओरिफ्लेम की ब्यूटी एक्सपर्ट डॉली सिंघल ने महिलाओं का मेकअप किया और सिखाया मेकअप का सही तरीका।

महिलाओं को मिले टाइटल्स और बंपर इनाम
गृहलक्ष्मी दोपहर के दौरान महिलाओं को अनेक टाइटल्स से नवाजा गया और अनेक इनाम भी दिये गये। कार्यक्रम में मिस शैली तनेजा को मिला लकी बंपर प्राइज़, जबकि नेहा धाम, आराधना और मनन सिंघल को लकी डिप प्राइज मिले। इसके अलावा मिस अर्ली बर्ड का टाइटल मिला विनीता गुप्ता को, मिस फिट एंड एक्टिव का टाइटल मिला मिस रेनू सिंघल को, मिस चुपचाप का टाइटल मिला मिस धृति जसवाल को जबकि मिस चटरपटर का टाइटल मिला मिस रेनू गर्ग को।

खेल, क्विज़ और समर क्वीन प्रतियोगिता
गृहलक्ष्मी दोपहर में अनेक खेल और क्विज़ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिनमें औरा ज्वैलर्स ने महिलाओं से सवाल पूछे और सही जवाब देने पर दिये अनेक गिफ्ट्स। महिलाओं ने रैम्प पर भी अपना जबरदस्त जलवा बिखेरा। इस दौरान औरा ज्वैलर्स ने समर क्वीन चुनने के लिए रैम्प पर दो राउंड करवाएं, जिसमें 20-20 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। औरा ज्वैलर्स द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी को अपना इंट्रोडक्शन देना था और इसके अलावा उनसे अनेक सवाल भी पूछे गए। रैम्प शो में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली समर क्वीन बनीं मिस सोनिया और समर क्वीन रनरअप का टाइटल मिला मिस मिन्नी कपूर को जबकि फर्स्ट रनरअप रहीं मिस हिमानी मेहता और सेकेंड रनरअप रहीं मिस साक्षी। इन तीनों को औरा ज्वैलर्स ने उपहारों से नवाजा।
डबल एप्पल मोजीतो की रेसिपी
सामग्री – पोदीना की पत्तियां – करीब 10, आइस क्यूब्स – 1 कप, शुगर सिरप – ऊपर से डालने के लिए (बराबर की चीनी और पानी मिलाकर तब तक गर्म करें जब तक चीनी घुल न जाए और ठंडा होने दें), एप्पल जूस – 1/4 कप, ठंडा बर्फ वाला पानी – 1/3 कप (आइस क्यूब्स के साथ), 2 लाल सेब की स्लाइसेज़ – 2 (सजाने के लिए ) , 2 हरे सेब की स्लाइसेज – 2 (सजाने के लिए)
विधि – एक बड़े लंबे ग्लास में पोदीने के पत्ते क्रश करके एक मडलर के साथ डालें। इसे आइस, शुगर सिरप, एप्पल जूस और चिल्ड वॉटर से भर दें। बाद में लाल और हरे सेब की स्लाइसेज से इसे सजाकर सर्व करें।
ये भी पढ़ें-
‘लुधियाना की शान बनी गृहलक्ष्मी दोपहर’
अनावा लेडीज़ क्लब गृहलक्ष्मी दोपहर में रैम्प पर लेडीज़ ने कर्व्स नहीं बल्कि क्यूटनेस से जीता दिल
पंखुड़ी एक उड़ान महिला मंडल पंजाबी बाग के साथ कुछ ऐसा मना गृहलक्ष्मी दोपहर
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
