इसी कड़ी में जब दोपहर का आयोजन 7 जून को जालंधर की मंगलम पक्षालिका क्लब की महिलाओं के बीच किया गया तो उन्होंने भी इस मौके को खूब एंजॉय किया और गेम्स व अन्य सभी एक्टीविटीज़ में पूरे जोश और उत्साह से हिस्सा भी लिया।
फोटो बूथ पर फोटो खिंचवाती महिलाएं

कार्यक्रम की शुरूआत स्वच्छता शपथ से हुई

देश में चल रहे स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए इस बार गृहलक्ष्मी दोपहर में भी कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने स्वच्छ भारत अभियान की शपथ लेकर ही की। सभी महिलाओं ने ये प्रण किया कि वे अब अपने घर ही नहीं बल्कि अपने आस-पास गली-मोहल्ले में भी गंदगी नहीं होने देगी। व अपने श्रमदान से अपने शहर को क्लीन सिटी बनायेंगे। 

महिलाओं ने ली स्वच्छता की शपथ ली

कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद हेनरी बावा की पत्नी मिसेज हरसिरत हेनरी मुख्य अतिथी के तौर पर उपस्थित थी। उनका स्वागत क्लब की प्रेसीडेंट वर्तिका मदान ने किया था। साथ ही जालंधर में हुए इस गृहलक्ष्मी दोपहर के मुख्य आकर्षण में शामिल रही शेफ अंजना जोशी और डे स्पा के चेन क्लियोपैट्रा की संस्थापक व इंटरनैशनल मेकअप आर्टिस्ट रितु कोलेन्टीन का लाइव ब्यूटी सेशन। 

क्लब की प्रेसीडेंट वर्तिका मदान व अन्य गेस्ट्स के साथ ब्यूटी एक्सपर्ट

ब्यूटी एक्सपर्ट रितु कोलेन्टीन ने दिए टिप्स-

ब्यूटी एक्सपर्ट रितु कोलेन्टीन ने बताया महिलाओं को की क्यों डेली स्किन केयर में क्लीन्ज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराज़िंग तीनों स्टेप्स फॉलो करना ही चाहिए और कैसे ये स्टेप्स स्किन की नमी को बरकरार रखते हैं। 

1. उन्होंने कहा की हमेशा ऐसा मॉइश्चराइज़र ही यीज़ करना चाहिए जिसमें सनस्क्रीन भी मौजूद हो।  
2. सप्ताह में एक दिन फेस स्क्रब जरूर करें। इसके लिए बेसन, चोकर या कुछ और यूज़ करें। उन्होंने ये भी कहा कि अच्छी, ग्लोइंग स्किन के लिए अच्छी डायट जरूर लें। 
 
रैम्प पर लेडीज़ ने दिखाए जलवे
गृहलक्ष्मी दोपहर की एक खासियत ये भी है कि यहां आई लेडीज़ अपने लुक, स्टाइल और अदाओं में एक से बढ़कर एक होती हैं और इन्हीं हाउसवाइफ्स के बीच समर क्वीन कॉम्पिटीशन के दौरान ढूंढी जाती है कॉन्फीडेंस और स्टाइल से भरी हुई दो ऐसी महिलाएं जिन्हें मिलता है समर क्वीन का खिताब। जालंधर में हुए दोपहर के दौरान 2 राउंड्स में समर क्वीन कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया जिसमें हर राउंड में 20 महिलाओं ने भाग लिया। इन दोनों ही राउंड्स में विजेता का क्लब द्वारा बनाएं जज के पैनल ने विजेताओं को उनके परफॉर्मेंस के अनुसार चुना। 
क्लब की मेम्बर नीतू सिंह ने जीता समर क्वीन का टाइटल, जबकि मन्नत बनी समर क्वीन की रनर अप।
 
ये रहे टाइटल विनर्स
बिंदिया और शालू गिल बनी अर्ली बर्ड, मंजू कोहली बनी मिस चटर पटर जबकि अंजू विज बनी मिस फिट एंट एक्टिव। 
 
 
 
 
 

 

ये है एप्पल वॉल्ड्रॉफ की रेसिपी
 
सामग्री-
एप्पल- 500 ग्राम,
मेयोनीज़- 100 ग्राम,
अखरोट- 12-15 टुकड़े,
नमक- स्वाद अनुसार,
काली मिर्च- चुटकीभर।
 
 
विधि- 
1.सेब को चौकोर के शेप में अच्छी तरह से काट कर धो लें। 
2.अब एक मिक्सिंग बोल में मेयोनीज़, नमक और काली मिर्च डालें। अब सेब डालकर अच्छी करह मिलाएं।
3.सलाद प्लेट में सर्व करें और अखरोट से गार्निश करके सर्व करें।
 
आप इस रेसिपी का वीडियो गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं। 
 
 
ये भी पढ़े-