आज रजनी एक कवयत्री होने के साथ-साथ दूरदर्शन में एंकर व कॉरेस्पॉन्डेंट हैं।
 
लेखन से बचपन का है नाता
रजनी को बचपन से ही लिखने का शोक था और उन्होंने अपनी पहली कविता भी तभी लिखी थी जब वो मात्र तिसरे क्लास में थी। स्कूल के सभी समारोह में, प्रतियोगिताओं में तो उन्होंने खूब लिखा लेकिन जब स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्होंने बतौर बीएससी स्टूडेंट कॉलेज में अपनी कविता पढ़ी, तो खुद उनकी शिक्षिका ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें अपने लिए कुछ क्रीएटिव करना चाहिए। इतनी प्रेरणा रजनी के लिए काफी थी और उन्होंने मीडिया से जुड़ने का मन बना लिया। भोपाल के एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से मीडिया की पढ़ाई की और धीरे-धीरे अपने सपनों को पूरा करने में जुट गई। 
 
कुछ ऐसा था भोपल से दिल्ली दूरदर्शन का सफर
ये पूछने पर कि भोपाल से दिल्ली आना कितना आसान था, रजनी कहती हैं, हां, सबको लग रहा था कि मैं इतने बड़े शहर में कैसे रह पाउंगी, लेकिन मैं ये जानती थी कि छोटा-बड़ा हमारे दिमाग की उपज है। मुझे अपनी मेहनत और हार्डवर्क दोनों पर भरोसा था क्योंकि मैं बहुत पढ़ती थी। शुरू में मुझे परिवार की याद आई, लेकिन मेरे सपनों ने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाए रखा। 
 
रजनी की खुशी की परिभाषा
रजनी कहती हैं, ‘खुशी मेरे लिए सकारात्मकता का एहसास है। जब कभी मैं अपने संघर्ष में भी कुछ पॉज़िटिव ढूंढ निकालती हूं, तो मुझे खुशी होती है। जब कभी मैं अपनी कविताओं से किसी के मन, सोच और दिल को छूं पाती हूं तो मेरे लिए वही खुशी है। ये खुशी तब और बढ़ जाती है जब अपने बेटे के साथ समय बिता पाती हूं ‘
 
ऐसी होती है कामयाबी
रजनी कहती हैं कि मेरे लिए कामयाबी एक निजी चीज़ है। आप जो कर रहे हैं उससे अगर आपको संतुष्टि मिले, तो आप कामयाब महसूस कर सकते हैं। 
 
रजनी का मानना है कि महिलाओं को गिल्ट फ्री होकर अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। सबसे पहले खुद को खुश करें क्योंकि अगर प खुद खुश नहीं है तो परिवार में किसी को भी खुश रखना मुश्किल होगा। वो कहती हैं कि महिलाओं को अपने लिए सपने जरूर देखना चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए। 
 
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 
ये भी पढ़े-
 
 
 
 
 
आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।