एसोसिएशन की प्रेसिडेंट श्रीमती मुकलेश सिंह व सेक्रेटरी श्रीमती श्रुतिका ने यहां आई हुई सभी महिलाओं को करवा चौथ व दिवाली की बधाई दी। सोलह श्रृंगार किए हुए ये महिलाएं अपने-अपने प्रदेश की वेश -भूषाओं में बेहद खूबसूरत नज़र आईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रही डॉ श्रीमती कनिका श्रीवास्तव जो कि मिसेस क्वीन ऑफ़ नार्थ रह चुकी हैं, ने महिलाओं के साथ फन गेम्स का मज़ा लिया। महिलाओं ने बढ़चढ़कर टाइटल जीते।

फैशन वॉक व टाइटल
लेडीज ने बढ़चढ़ कर रैंप वॉक में हिस्सा लिया और क्वीन और फर्स्ट रनर अप को भी गिफ्ट दिए गए। जिसमें क्वीन का टाइटल दिया गया श्रीमती सोनाली जोंधले को और फर्स्ट रनर अप मिस श्रीमती कल्पना सिंह तथा सेकंड रनरअप श्रीमती वैशाली केलकर रहीं।

फेम ब्लीच’ ने किया फ्री ब्लीच
फेम ब्लीच की तरफ से लेडीज का फ्री ब्लीच किया गया और ब्लीच से जुड़े जितने भी संदेह थे उनके बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई। महिलाओं को गिफ्ट हैंपर्स दिए गए।
