‘बिग बॉस 13’ में सबसे महंगे कंटेस्टेंट बताए जा रहे राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला का गांधी और वाड्रा परिवार से कनेक्शन बताया जा रहा है। बता दें कि तहसीन पूनावाला की पत्नी मोनिका वाड्रा प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की चचेरी बहन बताई जाती हैं। खबरों की मानें तो गांधी परिवार के साथ रिश्ता होने की वजह से तहसीन पूनावाला को सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है। वहीं तहसीन ने खुद इस खबर का सच बताया।

साथ ही उनके घर में जाते ही उनकी पत्नी का ट्वीट सामने आया है।हालांकि तहसीन से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी फीस की बातों को सिरे से नकार दिया और ज्यादा बात नहीं की। तहसीन का कहना था कि वो इस बात से अनजान हैं कि घर में किसको कितने पैसे दिए जा रहे हैं।
In 6yrs there’s never been a day we haven’t spoken,yet now we can’https://t.co/pspM7ZF5qC when you join #biggboss,I’m overwhelmed by the love&support you receive.Wishing you all of my love&luck because I know you’ll come out a winner, either which ways 💖 you #TehseenPoonawalla pic.twitter.com/ZxuzxeA5h7
— Monicka Vadera (@mvadera) November 2, 2019
एक वेबसाइट से बातचीत में तहसीन ने कहा कि उनके लिए पैसे महत्वपूर्ण नहीं हैं। वे पैसे की इज्जत करते हैं लेकिन उनके लिए पैसा इतना मायने नहीं रखता है। वो अपनी जिंदगी में काफी कुछ देखते हैं और नई चीजों को महसूस करना चाहते हैं।
