आपको बता दें कि वर्तमान में, वे एक सीक्रेट कमरे से घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स पर अपनी नजर रखे हुए हैं। प्रीव्यू में रश्मि देसाई ने घोषणा की कि वह डिलीवरी गर्ल बनना चाहती हैं। वहीं उनकी यह बात यह शेफाली बग्गा और आरती सिंह को नागवार गुजरी हैं क्योंकि वह भी इस पार्ट को निभाना चाहती हैं। उधर पारस छाबड़ा ने पहले ही रश्मि को अपनी तरफ मिला लिया है। टास्क के दौरान, राश्मि को पारस को अधिकतम फूड ऑर्डर देने थे, ताकि वह फिनाले में जगह बना सकें, और इस हफ्ते वह नॉमिनेट होने से बच सकें।
दिलचस्प बात यह है कि इस खेल को चार वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी – तहसीन पूनावाला, शेफाली जरीवाली, खेसारी लाल यादव और हिंदुस्तानी भाऊ – सीक्रेट रूप से देख रहे हैं।बाहर से घर के अंदर निगरानी कर रहे तशसीन और शेफाली को लगता है कि रश्मि ने चालाकी से अपना गेम खेल रही हैं।