‘बिग बॉस 13’ वीकेंड के दूसरे एपिसोड में हिना खान घर पहुंची। हिना खान को सलमान खान ने बिग बॉस के घर की स्पेशल स्टोर की मैनेजर बनाया था। इस बात की जानकारी सलामन ने दर्शकों के दी। हिना ने घर की बहूओं के बारे में बात की तो सलमान ने कहा कि बहू बन गई बेब की शुरुआत का श्रेय तो आपको ही जाता है। सलमान ने हिना से ये भी पूछा कि घर में आपको किसका कनेक्शन बनते नजर आ रहा है। इस पर हिना ने कहा कि पारस- शहनाज और रश्मि- सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कनेक्शन लगता है।
.@eyehinakhan lekar aayi hai #BiggBoss ka supermarket, par yaha shopping hai ek tough choice!
Dekhiye kyun hue gharwale emotional on #WeekenedKaVaar with @BeingSalmanKhan, aaj raat 9 baje!Anytime on @justvoot.#BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan @Vivo_India pic.twitter.com/t4rUmHNOVl
— COLORS (@ColorsTV) October 6, 2019
हिना खान से सलमान खान ने ये भी पूछा कि आपके मुताबिक कौन शो में आगे जा सकता है। सलामन की इस बात पर हिना ने जवाब दिया कि पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह और शेफाली बग्गा शो में आगे जा सकते हैं। इसके बाद हिना ने शो की एक एक्सक्लूसिव फूटेज भी दिखवाई जिसमें पारस और शहनाज काफी करीब नजर आए। दोनों एक साथ लेटे थे और दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था।
ये भी पढ़े-
