बिग बॉस 13 में यूं तो बहुत सी शॉकिंग चीज़े देखने को मिली है लेकिन इस वीकेंड वार में बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है। शो के होस्ट सलमान खान रविवार के एपिसोड के बाद दिखाए गए प्रोमो वीडियो में यह कहते हैं कि शहनाज गिल घर से बेघर हो गई हैं।
यह देखने के बाद से ही शहनाज के फैंस हैरान और मायूस हो गए हैं। वहीं शहनाज और घर के बाकी घर वाले भी ये शॉकिंग न्यूज सुन कर काफी दुखी हैं। खासतौर से शहनाज के जाने का दुख सिद्धार्थ शुख्ला की आंखों में भी दिखा। सिद्धार्थ की आंखों से आंसू तो नहीं निकले, लेकिन उनके चहरे को देखकर साफ पता चल रहा था कि वह काफी दुखी हैं।
अगर आप भी शहनाज के फैन हैं तो आपके लिए हम खुशखबरी लेकर आए हैं। दरअसल फिनाले के करीब आते ही मेकर्स ने शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट क्रिएट किया है। बिग बॉस के फैन्स पेज के मुताबिक ये एक प्रैंक है। घरवालों की शहनाज के लिए फिलिंग्स जानने के लिए सलमान खान ने वीकेंड के वार एपिसोड में एक प्रैंक किया। इस प्रैंक में शहनाज के घर के मुख्य द्वार से बाहर निकाला जाएगा, लेकिन फिर घर के अंदर भी बुला लिया जाएगा। यह सब जानकर आप एक बार फिर हैरान जरूर हो गए होंगे। क्योंकि इस बार बिग बॉस में एक से एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे है।   
यह भी पढ़िए- 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।