बिग बॉस 13 में शहनाज गिल ने अपने कारनामों से शो की TRP बढ़ाई हुई है। इन दिनों शहनाज का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। क्योंकि आजकल वह सिद्धार्थ को लेकर कुछ ज्यादा ही पागल हो गई है। हमारा मतलब है शहनाज सिद्धार्थ के प्यार में बिल्कुल पागल होती जा रही हैं। तभी तो शहनाज ने सिद्धार्थ से यह तक कह दिया कि ‘मुझे शो नहीं बल्कि तुम्हे जितना है’।
सिद्धार्थ के लिए शहनाज का यह ओवर पजेसिव प्यार देखकर कई लोग हैरान हैं। शहनाज के इस बिहेवियर पर कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उनके इस बिहेवियर को गलत बता रहे हैं।

ऐसे में अब बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान ने शहनाज के इस बिहेवियर को लेकर अपनी राय दी है। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने शहनाज के बारे में कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वो ऐसे क्यों कर रही है। उसका बिहेवियर नॉर्मल नहीं है। मेरे मन में शहनाज के लिए कुछ गलत नहीं है, लेकिन वो सिद्धार्थ के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है। ये बहुत चीप दिख रहा है। वो बच्ची नहीं है।
अर्शी ने आगे कहा- बिग बॉस के इतिहास में मैंने पहली बार ऐसा देखा है जब किसी सदस्य के बिना ही वीकेंड का वार एपिसोड चला है। सलमान सर भी उससे तंग आ गए इसलिए उन्होंने उसको पगलेट कहा और सिद्धार्थ को भी वॉर्न किया। शो में जिस तरह उसने सिद्धार्थ से कहा आई लव यू 2 बोल वरना खुद को मारूंगी, ऐसी बातें सिर्फ मानसिक रूप से बीमार इंसान ही कर सकता है।
