इस बार का ‘बिग बॉस सीजन 13′ नंबर वन शो बना हुआ है और इसका सारा क्रेडिट जाता है सलमान और घर के ड्रामेबाज़ कंटेस्टेंट को। इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान को शहनाज गिल का काफी ड्रामा देखने को मिला।
सलमान खान ने शहनाज का यह ड्रामा देखने के बाद काफी गुस्सा भी जताया। साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला को यह नसिहत दी कि वह शहनाज से दूर रहें। ऐसा सलमान ने इसलिए कहा क्योंकि शहनाज सिद्धार्थ से प्यार करने लगी हैं।
सलमान कहते हैं, ‘शहनाज तुम्हारे प्यार में पड़ गई हैं इसलिए सिद्धार्थ तुम्हें संभलकर रहने की जरूरत है। घर से बाहर आने के बाद उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा।’ वहीं सलमान सभी घरवालों को ये भी समझाते हैं कि शहनाज से इस बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा। अब शो का नया प्रोमो आया है। इसमें शहनाज एक बार फिर सिद्धार्थ को मनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। वो बार-बार सिद्धार्थ के गले लगती हैं।
शहनाज सिद्धार्थ को लगाता मनाती हैं जिसे देख सिद्धार्थ भी उन्हें गले लगा लेके हैं। तभी शहनाज, सिद्धार्थ से कहती हैं, ‘मुझे ये शो नहीं जीतना। मुझे तुम्हें जीतना है। मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे यहां किसी और से कोई मतलब नहीं है।’ इस बीच सिद्धार्थ, शहनाज की बात का कोई जवाब नहीं देते हैं। तब शहनाज कहती हैं कि तुम भी मुझसे आई लव यू टू बोलो।
हालांकि सिद्धार्थ शहनाज की इस बात का कोई रिपलाइ नहीं करते हैं। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में शहनाज की यह वन साइड लव स्टोरी कहां तक जाती है।
