‘बिग बॉस 13’ में इन दिनों शहनाज गिल का सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति कुछ ज्यादा ही प्यार देखने को मिल रहा है। शो में शहनाज सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार भी कर चुकी है। हालांकि सिद्धार्थ ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
लेकिन शहनाज को देखकर तो यही लग रहा है कि वह सिद्धार्थ के प्यार में पूरी तरह से पागल हो चुकी है। और यह सब देखकर घर वालों से लेकर फैंस तक सभी हैरान हैं।
वीकेंड के वार के बाद यह भी देखा गया था कि शहनाज ने सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार भी कर दिया है। शहनाज, सिद्धार्थ से आई लव यू कहते नहीं थक रही हैं।
अब उनके इस प्यार को लेकर एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना का बयान आया है। हिमांशी का कहा है, ‘मुझे नहीं लगता इन दोनों के बीच प्यार है। आप सिर्फ वही देख रहे हैं जो चैनल दिखाना चाह रहा है। मैंने जो देखा है दोनों के बीच, उससे मुझे नहीं लगता कि दोनों प्यार में हैं।’ हिमांशी का कहना है कि ये सब वो दोनों शो में बने रहने के लिए कर रहे हैं।
अब यह तो हिमांशी खुराना का कहना है जी। अब सच क्या है यह तो शहनाज और सिद्धार्थ ही जानें।
बता दें कि हिमांशी जब घर में थीं तो उनकी शेफाली जरीवाला और आसिम रियाज के साथ अच्छी दोस्ती थी। वहीं आसिम ने हिमांशी को प्रपोज भी किया था लेकिन हिमांशी ने उनके प्रपोजल को स्वीकार नहीं किया था। घर से बाहर आने के बाद हिमांशी लगातार आसिम का सपोर्ट कर रही हैं।