गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 में आवा लेडीज क्लब की महिलाओं ने अपनी मस्ती से पूरा माहौल गर्म बना दिया। यहां की महिलाओं ने बहुत सी एक्टिविटीज़ में हिस्सा लिया। क्लब के प्रेसिडेंट श्रीमती बबिता भल्ला ने क्लब की महिलाओं के साथ मिलकर जमकर मस्ती की।

स्वच्छ भारत की शपथ

कार्यक्रम की शुरूआत हमेशा की तरह स्वच्छ भारत की शपथ के साथ हुई। जिसमें ये बताया गया कि  हमारा उद्देश्य अपने घर, आसपास, अपने शहर और देश को  स्वच्छ रखना है । महिलाओं ने शपथ ली कि वे केवल अपने घर की ही साफ सफाई नहीं बल्कि आस-पास की जगह और शहर को भी साफ रखने में अपना सहयोग करेंगी और साथ ही लोगो को भी स्वच्छ भारत के लिए प्रोत्साहित करेंगी। 

रैंप पर बिखेरा जलवा 

लेडीज ने बढ़चढ़ कर रैंप वॉक में हिस्सा लिया और  क्वीन और फर्स्ट रनर अप को गिफ्ट दिए गए। जिसमें  क्वीन का टाइटल दिया गया श्रीमती मोनिका गर्ग को और फर्स्ट  रनर अप  श्रीमती सपना  तथा सेकंड रनरअप श्रीमती गुड़िया कुमारी रहीं।

गृहलक्ष्मी टाइटल 

कई सारी एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हुए महिलाओं को गृहलक्ष्मी टीम की तरफ से विभिन्न टाइटल से नवाजा गया।  जिसमें ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल श्रीमती भाग्यश्री को, मिस एलिगेंट श्रीमती रविंदर कौर ,ब्यूटीफुल आईज श्रीमती रीना सी बोपचे और मिस कॉंफिडेंट का टाइटल श्रीमती रीना चौधरी को दिया गया। 

फेम ब्लीच’ एक्टिविटी 

फेम ब्लीच की तरफ से लेडीज का फ्री ब्लीच किया गया और  ब्लीच से जुड़े जितने भी संदेह थे उनके बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई। महिलाओं को गिफ्ट हैंपर्स दिए गए। 

ये भी पढ़ें-

गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 के मंच पर दिवाली सेलिब्रेशन में महिलाओं ने की जमकर मस्ती

लुधियाना के जाने-माने क्लब निहारिका लेडीज़ क्लब के साथ प्री करवा मनाया गृहलक्ष्मी टीम ने

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।