हमारी यादगार पहली मुलाकात—हाय मैं शर्म से लाल हुई: Hindi Kahaniya
Hamari Yaadgar Pehli Mulakat

Hindi Kahaniya: ये पल उस वक्त के हैं जब मैं कॉलेज मै थी ।
मेरा रिश्ता तय हो चुका था पर उनसे मुलाकात नहीं हुई थी।
फोन पर तो हमारी बातें होती थी पर रूबरू हम एक दूसरे से नहीं मिले थे ।
 मुझे नहीं पता था कि वो अचानक से मेरे कॉलेज आ जाएंगे। मेरे कॉलेज में  फंक्शन था । और मैंने हरे रंग  की साड़ी पहनी थी। उनको ये बात पता थी। मैं स्टेज पे अपनी परफॉर्मेंस दे रही थी। और वो अचानक से बिल्कुल मेरे सामने आ गए।

उन्होंने हरे रंग की शर्ट पहनी थी। उनको देखकर मैं खुशी से और शर्म से लाल हो गई । यहां तक की मैं अपनी परफॉर्मेस को भूल गई।
अपनी परफॉर्मेंस के बाद हम दोनों ने बैठकर खूब सारी बातें की इस बात को बीते एक साल हो चुके हैं। अब मेरी शादी हो चुकी है पर आज भी जब उस पल को सोचती हूं तो
 शर्म से लाल हो जाती हूं।
 हमारी यादगार पहली मुलाकात।

यह भी देखे-जगाने से पहले लाइट तो जला लेती—हाय मैं शर्म से लाल हो गई