daadhee kee aag story in Hindi
daadhee kee aag

daadhee kee aag story in Hindi : बादशाह ने एक रोज सभी दरबारियों से सवाल किया, ‘अगर सबकी दाढ़ी में आग लग जाए, जिसमें मैं भी शामिल हूँ तो पहले आप किसकी दाढ़ी की आग बुझाएँगे?’

‘हुजूर की दाढ़ी की।’ सबने कहा

बादशाह को लगा जैसे सब झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने बीरबल से पूछा, ‘बताओ किसकी दाढ़ी की आग पहले बुझाओगे?’

‘हुजूर, सबसे पहले मैं अपनी दाढ़ी की आग बुझाऊँगा, फिर किसी और की दाढ़ी की ओर देखुंगा।’ बीरबल ने उत्तर दिया।

बीरबल के उत्तर से बादशाह बहुत खुश हुए और बोले, ‘मुझे खुश करने के उद्देश्य से आप सब लोग झूठ बोल रहे थे। सच बात तो यह है कि हर आदमी पहले अपने बारे में सोचता है।’

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…