स्किन को टाइट और ब्राइट बनाने के 5 नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट: Non-Surgical Treatment For Skin
Non-Surgical Treatment for Skin Credit: Istock

Non-Surgical Treatment For Skin: उम्र चाहे कोई भी हो चेहरे पर निखार और चमक हर किसी को भाती है। बढ़ती उम्र के साथ यह चाहत और भी बढ़ती जाती है। विशेषकर आज के युग में जहां हर व्‍यक्ति टाइट और ब्राइट स्किन पाने के लिए महंगे से महंगा प्रोडक्‍ट और ट्रीटमेंट कराने को तैयार है। फेस अपलिफ्टिंग और स्किन को टाइट करने के लिए वर्तमान में ऐसे टूल्‍स और टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल बढ़ गया है, जो बढ़ती उम्र में भी आपको अपने चेहरे को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं है कि आप सामान्‍य स्किन ट्रीटमेंट के लिए सर्जरी का चुनाव करें बल्कि कई ऐसे नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट भी हैं जो आपको समान रिजल्‍ट दे सकते हैं। स्किन को टाइट और ब्राइट बनाने के लिए कौन से बेस्‍ट नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट हैं जो कम खर्च और तकलीफ के आपके काम आ सकते हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में।

उल्थैरेपी

Non-Surgical Treatment For Skin
Ultherapy

ये एक इनोवेटिव, नॉन सर्जिकल और नॉन-इनवेसिव टेक्‍नोलॉजी है जो हाई पावर अल्‍ट्रासाउंड एनर्जी का उपयोग करके स्किन पर नए कोलेजन का निर्माण करती है। इस थैरेपी के माध्‍यम से स्किन में मौजूद टिशू को गहराई से गर्म किया जाता है जो फेस की इलास्टिसिटी में सुधार करके सेगिंग की समस्‍या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। साथ ही ये फेस और गर्दन की ढीली स्किन को टाइट कर लिफ्ट करती है।

फोटोफेशियल

फोटोफेशियल एक फोटो-रिजुविनेशन टेक्‍नीक है जो उम्र बढ़ने, पिंगमेंटेशन और धब्‍बों के संकेतों को खत्‍म करने के उद्देश्‍य से एएफटी टेक्‍नीक का उपयोग करती है। ये ट्रीटमेंट स्किन की बनावट और रंगत में सुधार करती है साथ ही धूप के कारण होने वाले धब्‍बों को ठीक करती है। इसके प्रयोग से बढ़े हुए छिद्रों को कम करने में मदद मिलती है जिससे स्किन यंग और ब्राइट दिखती है।

यह भी देखें-3 वजहों से हो सकती है ज्यादा थकान, इन सुपरफूड्स से करें दूर: Reasons and Foods for Fatigue

प्‍लेटलेट रिच प्‍लाज्‍मा

प्‍लेटलेट रिच प्‍लाज्‍मा या वैम्‍पायर फेशियल एक ऐसा उपचार है जिसमें टिशू और सेल्‍स को रिजनरेट करने के लिए ब्‍लड में मौजूद प्‍लेटलेट्स का इस्‍तेमाल किया जाता है। ये कोलेजन उत्‍पादन को प्रोत्‍साहित करने के लिए आपके प्‍लाज्‍मा का उपयोग करता है जो फाइन लाइंस और रोमछिद्रों को रिपेयर करते हैं।

हयालूरोनिक एसिड फिलर्स

नॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट
Hyaluronic Acid Fillers

हयालूरोनिक एसिड स्‍वाभाविक रूप से शरीर और हमारी स्किन में पाया जाता है, जिसका मुख्‍य कार्य सेल्‍स के बीच की जगह को भरना, स्किन को चिकना, लोचदार और हाइड्रेटेड रखना है। स्किन को भरने के लिए लोकल एनेस्‍थीसिया दिया जाता है फिर इंजेक्‍टेबल एचए जेल प्रोडक्‍ट को स्किन में भरा जाता है।

एक्‍वा गोल्‍ड फाइन टच फेशियल

एक्‍वा गोल्‍ड एक लक्‍जरी 24 कैरेट गोल्‍ड फेशियल डिवाइस है जो पूरे चेहरे को तरोताजा बनाने के लिए बोटोक्‍स, फिलर्स और अन्‍य स्किन विटामिंस के माइक्रोडोज के साथ एक पर्सनलाइज्‍ड कॉकटेल प्रदान करता है। इस डिवाइस में 24 कैरेट गोल्‍ड स्‍क्रू थ्रेड का इस्‍तेमाल माइक्रो इंजेक्‍शन नीडल्‍स के साथ किया जाता है, जो स्किन को बीस्‍पोक कॉकटेल के साथ इंस्‍टैंट ग्‍लो प्रदान करता है। यह मेलास्‍मा, पिग्‍मेंटेशन और पोर्स का उपचार करने में मदद करता है और स्किन को कोमल और टाइट बनाता है। डल और ड्राई स्किन के लिए भी यह बहुत अच्‍छा ट्रीटमेंट है।