Hindi kids story

Hindi kids story: एक कौआ बहुत प्यासा था । वह पानी की तलाश में इधर-उधर घूम रहा था, पर कहीं पर भी उसे पानी नजर नहीं आया । आखिर उड़ते-उड़ते उसे एक घड़ा दिखाई दिया। कौआ घड़े के पास पहुँचा और पानी पीने के लिए उसने अपनी चोंच उसमें डुबो दी, पर घड़े में पानी बहुत कम था इसलिए पूरी कोशिश करने के बाद भी कौआ घड़े का पानी नहीं पी सका ।

अब कौआ बुरी तरह दुःखी और निराश हो गया । वह सोचने लगा, ‘क्या करूँ, क्या न करूँ? इस भरी दोपहरी में मुझे जरा-सा पानी मिला भी, पर मैं उसे पी नहीं सकता ।’

Hindi kids story

तभी कौए के मन में एक विचार आया । वह उड़कर गया और चोंच में एक कंकड़ उठा लाया। उसने वह कंकड़ घड़े में डाल दिया। इसी तरह एक-एक कर उसने बहुत सारे कंकड़ घड़े में डाले तो घड़े का पानी ऊपर आ गया।

कौए ने मजे से घड़े का पानी पिया और फिर मस्ती में काँव-काँव करता खुशी से वहाँ से उड़ गया।

सीखः आवश्यकता पड़ने पर कोई न कोई-नई तरकीब सूझ ही जाती है ।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…