भेड़ चाल में न खरीदें किचन एप्लायंसेज, काम नहीं कबाड़ बन जाएंगे ये: Kitchen Appliances Mistakes
Kitchen Appliances Mistakes Credit: Istock

Kitchen Tools for Dhanteras: व्‍यस्‍त लाइफस्‍टाइल के चलते आजकल किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वह किचन में घंटों समय बिता सके। ऐसे में किचन में कुछ ऐसे टूल्‍स की आवश्‍यकता होती है जो कम समय में हमारे सारे काम आसानी से कर सकें और जो हमारे बजट में भी आएं। 10 नवंबर 2023 को धनतेरस मनाया जाएगा। धन और समृद्धि के त्‍योहार धनतेरस पर नई चीजों की खरीदारी शुभ और सम्‍पन्‍न्‍ता का प्रतीक मानी जाती है। इसदिन आप अपने किचन के लिए ऐसे टूल्‍स की खरीदारी कर सकते हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। साथ ही आपका शारीरिक और मानसिक तनाव भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं धनतेरस के मौके पर आप किन चीजों को खरीदकर अपना काम आसान कर सकते हैं।

कन्‍विक्‍शन टोस्‍टर ओवन

Kitchen Tools for Dhanteras
Kitchen Tools for Dhanteras-convection toaster oven

सुबह होते ही हर महिलाओं को ब्रेकफास्‍ट में क्या बने इसकी चिंता सताने लगती है। यदि आप भी इस समस्‍या से जूझ रही हैं तो आप कन्विक्‍शन टोस्‍टर ओवन का चुनाव कर सकती हैं। धनतेरस के मौके पर आप टोस्‍टर ओवन खरीद सकते हैं। ये टोस्‍टर ब्रेड टोस्‍ट, चिकन नगेस्‍ट और बटर ब्रेड बनाने के काम आ सकता है। इसके उपयोग से 5-10 मिनट में आसानी से ब्रेकफास्‍ट तैयार किया जा सकता है।

एग कुकर

घर और ऑफिस की भागदौड़ में ब्रेकफास्‍ट के लिए 10 मिनट निकालना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एग को बॉइल करना भी चुनौतीभरा लगने लगता है। इस धनतेरस आप रेपिड एग कुकर खरीद सकते हैं, जो मिनटों में आपके लिए एक बार में 4 से 6 अंडे बॉइल कर सकता है। इसमें आपको आमलेट और पोचिंग ट्रे भी मिल जाती है। एग कुकर की मदद से आपका ब्रेकफास्‍ट तैयार करने का समय काफी कम हो सकता है।

इलेक्‍ट्रॉनिक कुकर

यदि आप चावल खाने के शौकीन हैं तो इस धनतेरस आप इलेक्‍ट्रॉनिक कुकर खरीद सकते हैं। इस कुकर में आप 8 से 10 लोगों का खाना एक बार में तैयार कर सकते हैं। इलेक्‍ट्रॉनिक कुकर को ऑपरेट करना बेहद आसान होता है। इसमें आप चावल, बिरयानी और पुलाव बना सकते हैं।

Read More : खूबसूरत और जवां दिखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 नट्स: National Nut Day

वेजिटेबल चॉपर

Vegetable Chopper
Vegetable Chopper

सब्जियों को काटना, सलाद बनाना या ग्रेड करना बेहद मुश्किलभरा और टाइम टेकिंग काम होता है। जो लोग अधिक व्‍यस्‍त रहते हैं उनके लिए ये काम ट्रिकी हो सकता है। यदि आपके पास कटिंग व चॉपिंग का समय नहीं है तो आप अपनी मदद के लिए वेजिटेबल चॉपर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके उपयोग से आप गाजर, आलू, मूली व प्‍याज के टुकड़े और कद्दूकस कर सकते हैं। इससे गंदगी भी नहीं होती और आपका काम भी समय रहते पूरा हो जाता है।

माइक्रोवेव

जिन महिलाओं और पुरुषों के पास खाना बनाने और गर्म करने का समय नहीं है वे अपने किचन के कामों को पूरा करने के लिए माइक्रोवेव का सहारा ले सकते हैं। धनतेरस पर यदि आप किसी इलेक्‍ट्रॉनिक टूल्‍स की खरीददारी करने का विचार कर रहे हैं तो आप माइक्रोवेव का चुनाव कर सकते हैं। माइक्रोवेव में न केवल आप मिनटों में खाना बना सकते हैं बल्कि गर्म भी कर सकते हैं। ये एक मल्‍टीटास्‍कर के तौर पर काम कर सकता है जिसमें कुकिंग, बेकिंग, ग्रिल और तंदूर किया जा सकता है।