बात तब की है, जब मेरी बिटिया 3 साल की थी। एक दिन मैंने उसकी किसी बात पर खुश होकर उसे शाबाशी दी। ‘तुम दुनिया की सबसे प्यारी बेटी हो, इसलिए तुम्हें मेरी तरफ से यह स्पेशल गिफ्ट। यह कहते हुए मैंने उसे गले से लगाया और हल्का सा चुंबन उसके गाल पर ले लिया। मेरे ऐसा करते ही वह तपाक से बोल पड़ी, ‘मम्मा, पापा ने ऐसा क्या काम किया जिसके लिए आज सुबह-सुबह ऐसा ही स्पेशल गिफ्ट आपने उन्हें दिया था? उसके ऐसा पूछते ही पास खड़े पतिदेव और सासू मां मंद-मंद मुस्कुराने लगे। उन्हें ऐसा करते देख मैं शर्म से लाल हो गई और भागकर किचन में चली गई।
ये भी पढ़ें-
