‘‘मैं अभी पहली तिमाही में हूं और मेरा उभार दिखने लगा है?”
कुछ गर्भवती महिलाओं का उभार काफी समय तक नहीं दिखता और कुछ शुरूआत से ही पेट का उभार महसूस करने लगती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हर गर्भावस्था अपने आप में अलग है। आपको यही डर है कि अभी इतना उभार है तो मैं आगे चल कर कैसी दिखूंगी। घबराएं नहीं, कम से कम आपको यह डर तो नहीं सताएगा न कि आप गर्भवती नहीं है। जल्दी उभार दिखने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
- आपकी गर्दन छोटी है तो आपके बढ़ते गर्भाशय को छुपने की कोई जगह नहीं मिलेगी और आपका उभार साफ दिखेगा।
- आपकी मांसपेशियों की टोन कम होगी तो भी पेट का उभार जल्दी दिखेगा। तभी दूसरी गर्भावस्था में भी उभार जल्दी दिखने लगता है क्योंकि उनकी पेट की मांसपेशियां पहले से खिंच चुकी होती हैं।
- अगर आप गर्भवती होने की खबर पाते ही जरूरत से ज्यादा खाने-पीने लगी हैं तो आपके पेट का उभार जल्दी दिखेगा।आखिर वसा कहां जाएगी?
- अगर आपको गर्भधारण की सही तिथि का अंदाजा नहीं है तो भी ऐसा हो सकता है।
- कई बार पेट में गैस व अफारे की वजह से भी पेट फूला हुआ दिखता है।
- कई बार पहली तिमाही में उभार दिखने लगता है। ऐसी महिलाओं के पेट में जुड़वां बच्चे भी हो सकते हैं। वैसे आमतौर पर पेट के इस उभार का यह मतलब नहीं कि आपको दो शिशु संभालने होंगे।
लड़के तो लड़के ही हैं
दूसरी तिमाही खत्म होते ही आपकी खोई हुई भूख लौट आएगी लेकिन यदि बहुत ज्यादा भूख लगी है तो शायद आपके भीतर एक नर भ्रूण पनप रहा है। अध्ययनों से पता चला है कि लड़कों की मांए लड़कियों की मांओं के मुकाबले ज्यादा खाती हैं। तभी तो जन्म के समय लड़कों का वजन ज्यादा होता है। आप बस भोजन और भोजन के बारे में ही सोचती रहती हैं।
ये भी पढ़ें-
गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित रूप से वजन कम करें
क्या पहली तिमाही के दौरान वजन कम होना सामान्य है?
गर्भावस्था के दौरान कितना सुरक्षित है टैटू आर्ट
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
