‘‘दोस्तों, सहकर्मियों व यहाँ तक कि अजनबी महिलाओं को भी मेरे पेट के उभार को छूना पसंद है लेकिन मुझे यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता, क्या करूँ।”

नन्हें शिशु का गोल-मटोल उभार वाकई काफी प्यारा लगता है। हालांकि मां की मर्जी के बिना उसके अजन्मे शिशु को छूना अच्छी बात नहीं है। कई महिलाओं को आकर्षण का केंद्र बनना पसंद है तो कइयों को इससे काफी उलझन होती है। यदि आपको यह अच्छा नहीं लगता तो कहने में संकोच न करें। आप साफ शब्दों में कह सकती हैं, हालांकि आपको मेरा पेट छूना अच्छा लग रहा है लेकिन मुझे यह पसंद नहीं है। या फिर हँस कर कहें, हाथ न लगाएँ, बेबी सो रहा है। आप अपना पेट थोड़ा घुमा सकती हैं या फिर सामने वाले को ऐसी चिकोटी भरें कि वह किसी को भी छूने से पहले सौ बार सोचें। कुछ भी कहे बिना, दोनों हाथ पेट पर बांध लें या सामने वाले का हाथ अपनी ओर आते ही, उसे बीच में ही रोक दें।

ये भी पढ़ें –

गर्भावस्था में बेतुकी सलाह को सुनकर तनाव मोल ना लें

प्रेगनेंसी में अगर दिखना है स्टाइलिश तो अपनाएं ये 8 टिप्स

गर्भावस्था है नए जीवन की शुरुआत

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।