‘‘सबको दिखाई देता है कि मैं इन दिनों गर्भ से हूं। रिश्तेदारों से लेकर हर आता-जाता जानकार भी मुझे सलाहें देने लगता है। मुझे लगता है कि मैं पागल हो जाऊँगी।”
दरअसल आपके पेट का उभार, हर अनुभवी महिला को सलाह देने के लिए मजबूर कर देता है। आप सुबह पार्क में जॉगिंग करें,किसी न किसी कोने से आवाज आ ही जाएगी। ऐसी हालत में दौड़ना ठीक नहीं होता है। सुपरमॉर्केट से दो थैले उठाकर चलेंगी तो कोई न कोई जरूर कहेगा। आपको ऐसी हालत में इतना वजन नहीं उठाना चाहिए। आईसक्रीम पार्लर में आईसक्रीम पर डबल डिप डालेंगी तो कोई जरूर कहेगा‒ ‘‘हनी, इतना बेबी फैट घटाना मुश्किल हो जाएगा।”
इस दौरान सलाह देने वाले यह भी अंदाजा लगाते रहते हैं कि आपके यहाँ लड़का पैदा होगा या लड़की। हालांकि हमारी दाइयों की काफी बातें वैज्ञानिक कसौटी पर कसी गई हैं लेकिन जो बातें बे सिर पैर की हों, उन्हें एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दें। अगर किसी की कोई सलाह शक में डाल दे तो डॉक्टर से पूछने में देर न करें। वैसे फालतू बातें सुन-सुनकर तनाव मोल न ही लें तो बेहतर होगा। अपने मजाकिया स्वभाव की मदद लें।
सलाह लेने वाले को उसी समय बता दें कि आप अपने भरोसेमन्द डॉक्टर के सिवा किसी दूसरे की सलाह लेना पसंद नहीं करतीं या फिर मुस्कुराकर फटकार दें और आगे बढ़ जाएँ। वैसे धीरे-धीरे आप इसकी आदी हो जाएँगी क्योंकि आने वाले समय में तो यह भीड़ और भी बढ़ने वाली है। नन्हे शिशु की मां को सलाह देने वालों की भी कमी नहीं होती।
ये भी पढ़ें –
गर्भावस्था में उभार के साथ ऐसे दिखें पतली
प्रेगनेंसी में अगर दिखना है स्टाइलिश तो अपनाएं ये 8 टिप्स
गर्भावस्था है नए जीवन की शुरुआत
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
