मेरे पति भगवान को बहुत मानते हैं, ऐसे ही मैं भी भगवान को बहुत मानती हूं। मैं रोज सुबह नहा- धोकर पूजा करती हूं, और पति भी भगवान जी को हाथ जोड़कर ही निकलते हैं। एक दिन हम दोनों की रात में खूब लड़ाई हुई। सुबह उन्होंने मनाने की खूब कोशिश की लेकिन मैं नहीं मान रही थी। उस दिन जब मैं पूजा कर रही थी तो वो हाथ जोड़कर आॅफिस के लिए निकल रहे थे। मैं बोल ही पड़ी कि हाथ जोड़कर काम करने के लिए निकलोगे तो काम ठीक होगा। यह सुनते ही पति बोले ऐसा नहीं है, शादी के दिन भी तो हाथ जोड़कर निकला था। वो इतनी मासूमियत से कह रहे थे कि मैं शर्म से लाल हो गई और उनसे लिपट गई।
शादी पर भी हाथ जोड़े थे
